
प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पूरा होगा मोतीराम के पक्के मकान का सपना
प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पूरा होगा मोतीराम के पक्के मकान का सपना
उत्तर बस्तर कांकेर/ विशेष पिछड़ी जनजाति समूह ‘कमार’ जाति के श्री मोतीलाल मरकाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान की स्वीकृति मिलने पर बहुत खुश हैं। उन्हें आवास की स्वीकृति प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत मिली है। इससे उनके पक्के मकान का सपना अब जल्द ही मूर्त रूप लेगी। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों के खाते में प्रथम किश्त की राशि ऑनलाईन अंतरित की गई। इनमें विशेष पिछड़ी जनजाति समूह ‘कमार’ समुदाय के ग्राम मावलीपारा निवासी श्री मोतीलाल मरकाम को भी आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया, जिसके तहत प्रथम किश्त के रूप में उनके खाते में राशि 40 हजार रूपए की राशि जमा हुई। मोतीराम ने बताया कि वर्तमान में उनके पास कच्चा मकान है। उनके कवेलूपोश घर में बारिश के दिनों में पानी टपकने और दीवारों में नमी सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि आज उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए राशि प्राप्त हुई है और अब वे तुरंत मकान निर्माण का कार्य शुरू करवाएंगे। उन्होंने कहा कि पक्का मकान बन जाने के बाद बरसात के दिनों में होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। मोतीलाल ने पक्का आवास निर्माण के लिए प्रथम किश्त की राशि मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।








