
अज्ञात मानव कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी
*मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा पीएम के बाद घटना स्थल पर ही किया दफन*
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख: जानकारी के अनुसार एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के खदान से लगे ग्राम गांगीकोट 8 नंबर क्वारी के नर्सरी में अज्ञात मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है।
घटना की जानकारी तब लगी जब ग्राम के ही सिरोधन यादव अपने खेत में अपनी गाय को चराने के लिए लेकर जा रहा था। बताया जा रहा है कि जिस वक्त नर्सरी के अंदर घुसा तो एक तरफ से गंदी बदबू आ रही थी। उसी वक्त नजदीक जाकर देखा तो मानव का सड़ा हुआ कंकाल देख कर सिरोधन डर सा गया था। आनन-फानन में सिरोधन यादव गांव के सरपंच प्रेम सिंह को इसकी सूचना तत्काल दी। सरपंच सिरोधन का बात मान कर कुछ ग्रामीणों को अपने साथ मौके पर ले जाकर अज्ञात मानव कंकाल देखकर तत्काल इस घटना की जानकारी विश्रामपुर पुलिस को मोबाइल के जरिए दिया। पुलिस को मामले की जैसे जानकारी मिली बिश्रामपुर थाना प्रभारी सुभाष कुजुर अपने में स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचकर मौके का निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को जानकारी दें तत्पश्चात सरगुजा संभाग के एक्सपोर्ट वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप कुजुर को बुलाया गया निरीक्षण के पश्चात मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर अमित भगत मौके पर पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम करा कर रफन दफन कर दिया गया। मृतक 30 साल मटमैला टीशर्ट एवं हल्का पहना हुआ है उसके पैंट में बालू कंकड़ भरा था जिस कारण से कयास लगाया जा रहा है कि या तो विक्षिप्त है या एसईसीएल क्वायरी से कोयला लेने पहुंचा होगा बाहर हाल तत्काल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच उस मानव कंकाल को लोगो द्वारा पहचान करवाने की कोशिश की गई। परंतु किसी ने भी नहीं पहचान पाया। कंकाल अज्ञात बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचे डॉक्टरों एवं पुलिस द्वारा जानकारी मिली कि मानव कंकाल पुरुष है जिसका उम्र लगभग 55 से 60 वक्त का बताया जा रहा है। यह हत्या है या सुसाइड पता नहीं चल पाया है। पुलिस मानव कंकाल की विवेचना के लिए मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]