
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव का एलईडी स्क्रीन से शीतला माता मंदिर में सीधा प्रसारण
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव का एलईडी स्क्रीन से शीतला माता मंदिर में सीधा प्रसारण एवं भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
– जिला एवं विकासखंड स्तर पर होगा कार्यक्रम का आयोजन
राजनांदगांव/अयोध्या में आयोजित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शीतला मंदिर प्रांगण राजनांदगांव में आयोजित किया गया है। अयोध्या में आयोजित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव का 22 जनवरी 2024 को शहर के प्राचीनतम सिद्धपीठ शीतला माता मंदिर में भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सुबह 11 बजे से अयोध्या में आयोजित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव का सीधा प्रसारण किया जायेगा तथा दीप प्रज्जवलन व दीपदान किया जायेगा। इसके अलावा मानस मंडलियों द्वारा रामचरित मानस पर मानस गायन की प्रस्तुति दी जायेगी। इसके साथ ही सिंगोला मंदिर प्रांगण राजनांदगांव, हनुमान मंदिर डोंगरगांव, बंजारी मंदिर छुरिया एवं माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।