
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
पार्षद नीतू ने पिलाई दो बूंद जिंदगी की
पार्षद नीतू ने पिलाई दो बूंद जिंदगी की
बेमेतरा – राष्ट्रीय सघन प्लस पोलियो अभियान क़ा शुभारंभ वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद नीतू कोठारी ने बच्चों को दो बूंद जिंदगी के लिये पोलियो की खुराक पिलाकर किया। पार्षद नीतू कोठारी ने अभिभावकों से आह्वान करते हुये कहा कि वह अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को हर बार पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर इस बीमारी पर अपनी जीत को बरकरार रखें, नेशनल प्लस पोलियो अभियान के दौरान 3 से 5 मार्च तक बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। इस अवसर पर मितानिन मिथलेश चक्रधारी, वर्षा शर्मा, एएनएम आरती वर्मा एवं वार्डवासी उपस्थित रहें।