
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा
आरएसएस घोष दल ने शिवरात्रि पर किया रचनाओं का वादन
आरएसएस घोष दल ने शिवरात्रि पर किया रचनाओं का वादन
अंबिकापुर//आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अंबिकापुर के घोष दल द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विभिन्न रचनाओं व भजनों का वादन गाँधी स्टेडियम के समीप स्थित शिव शक्ति मंदिर में किया गया। इस अवसर पर नगर घोष प्रमुख आशीष कानूनगो, नगर कार्यवाह अनुज दुबे, सह नगर संघ चालक अभय पालोलकर, मनोज प्रजापति, ओमी शर्मा, यशराज सिंह, संतोष चौबे जिला व्यवस्था प्रमुख श्रवन गुप्ता, जिला सेवा प्रमुख,राजेंद्र जायसवाल सह विभाग कार्यवाह अजय मिश्र सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।