
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर
रिहायसी कॉलोनी में जंगलीभालू घूषा कुछ ने मनोरंजन किया तो कुछ रास्ता छोड़कर भागे
रिहायसी कॉलोनी में जंगलीभालू घूषा कुछ ने मनोरंजन किया तो कुछ रास्ता छोड़कर भागे
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//आज सूरजपुर जिला के बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन के आसपास जंगली भालू घूमते हुए देखा गया जिसने देखा उसे अपने मोबाइल में कैद करने की कोशिश की तो कुछ रास्ता छोड़कर भागते दिखे ।बताया जाता है कि भालू समीप के जंगल पिलखा पहाड़ से भटक कर विश्रामपुर पहुंचा था यहां कुछ शरारती तत्व भालू पर दूर से पत्थर मारते देखें गए तो कुछ भालू के भय से भागते हुए नजर आए।








