
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : सेवानिवृत्ति के दिन कर्मचारियों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र……..
सेवानिवृत्ति के दिन कर्मचारियों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र……..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा जिले के अधिकारी-कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के दिन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की पहल की गई है। उन्होंने निर्धारित फॉर्मेट में प्रशस्ति पत्र देने हेतु सभी विभागीय अधिकारियां को निर्देशित किया है।
ज्ञातव्य है कि विगत माह आयोजित जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में अधिकारी-कर्मचारी संगठनों के द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे जिले के कर्मचारियों को सेवा के लिए उन्हें प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित करने की मांग की गई थी। कलेक्टर झा ने संगठन के अनुरोध को अनुकरणीय मानते हुए जिले में इस पहल की शुरुआत की है।