
विद्यार्थियों के द्वारा मानव सृंखला बनाकर मनाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
रामानुजगंज/ नावाडीह /मनोज यादव/ स्वीप कार्यक्रम के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नावाडीह में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया । स्वीप के अंतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता पर भाषण आयोजन किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राएं भारी उत्साहित नजर आये । छात्र छात्राओं ने अपनी माता-पिता भाई-बहन एवं परिवार के सभी सदस्यों के साथ राज्य निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन की मनसा के अनुरूप शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य शैलेश दुबे, गोपाल सिंह टेकाम, इंद्रजीत सिंह, जयप्रकाश वारे, जगदीश प्रसाद आयाम, सलेशता केरकेटा, विनायक गुप्ता, रविनंदन गुप्ता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।