
सबमर्सिबल चोर विश्रामपुर पुलिस के चंगुल में
सबमर्सिबल चोर विश्रामपुर पुलिस के चंगुल में
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़// विश्रामपुर – सबमर्सिबल पंप चोरी करने वाले दो आरोपियों को विश्रामपुर पुलिस ने सबमर्सिबल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त है की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम गोविंदपुर निवासी संतोष सिंह आ सिकंदर प्रताप सिंह पुराना माइनस गोविंदपुर ने विश्रामपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई की उसके घर के पीछे लगे सबमर्सिबल पंप को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। पुलिस ने ग्राम करमपुर में लोगों से पूछताछ की लोगों ने बताया कि ग्राम के दो लोगो का काम हो सकता है। पुलिस ने इस बिंदु पर जांच करते हुए ग्राम करमपुर के दो युवाको हिंदेशवर बखला आत्मक भागुराम बाकला जाति उरांवउम्र 27 वर्ष एवं उसके दोस्त पवन लकड़ा आ जगन्नाथ लकड़ा 30 वर्ष को पकड़ा तो उन्होंने समर्सिवल पंप चोरी करने के बात स्वीकार की ।विश्रामपुर पुलिस ने आरोपी हिंदेश्वर एवं उसके साथी पवन लंगड़ा के खिलाफ धारा 379 ,34 भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई करते हुए सूरजपुर न्यायालय पेश किया जहा उन दोनो को जेल भेज दिया गया।












