
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ –मेंटेनेंस के नाम पर विगत 2 दिनों से बिश्रामपुर के माइनस कॉलोनी में विद्युत की कटौती की जा रही है जीससे इस भीषण गर्मी में लोगों को जीवन चर्या पर काफी प्रभाव पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 3 बजे तक बिजली कटौती कर एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के ई एण्ड एम विभाग ने इस भीषण गर्मी में विद्युत की कटौती कर रही है जिससे लोगों की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस करोना महामारी में लोग न घर के अंदर रह पा रहे हैं और न बाहर जा पा रहे हैं। कॉलोनी वासियों ने आरोप लगाया कि एसईसीएल का ई एण्ड एम विभाग में विभिन्न श्रमिक संगठनों के नेताओं का घुसपैठ है जिससे 1 घंटे का कार्य 5 घंटे में पूर्ण नहीं हो पा रहा है। श्रमिक नेताओं की घुसपैठ का यह हाल है कि दो यूनियन आपस में ही अपने मनचाहे कर्मचारियों की पदस्थापना के लिए आरोप-प्रत्यारोप एक दूसरे पर लगा रहे है जिसका विवाद मुख्य महाप्रबंधक के समक्ष भी पहुंचा था। बाहर हाल भीषण गर्मी एवं लॉकडाउन के बीच प्रतिदिन विद्युत कटौती से लोगों का बुरा हाल है