राज्य

बरवाडी : रेल कर्मियों के लिए प्रखंड प्रशासन के द्वारा रेलवे कल्ब में विशेष टीकाकरण अभियान की की गई शुरुआत।

बरवाडीह :- कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत रेलवे के सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय सेन वर्मा औऱ रेल यूनियन इसीआरकेयू की पहल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के रेलवे क्लब में रेल कर्मियों के लिए विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर का उद्घाटन रेलवे के सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय सेन के साथ-साथ ईसीआरकेयू के शाखा सचिव सुनील कुमार सिंह और कार्यकारिणी अध्यक्ष चंदन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया । टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान पहले दिन क्रू कंट्रोल इंचार्ज एच कुमार को पहला टिका दिए जाने के साथ लगभग 3 दर्जन से अधिक रेल कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों का टीकाकरण करने का काम किया गया जहां टीकाकरण करने के पूर्व सभी की स्वास्थ्य जांच की गई और चिकित्सकीय परामर्श के बाद टीकाकरण किए जाने के बाद उन्हें छोड़ा गया जहां सभी से अगले 28 दिन दूसरी खुराक लेने की भी अपील की गई । टीकाकरण अभियान को लेकर रेलवे के सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय सेन वर्मा ने कहा कि संक्रमण की रोकथाम में टीकाकरण सबसे बड़ी उपलब्धि साबित होगी पर इसके लिए सभी को जागरूक होकर अधिक से अधिक टीकाकरण को सफल बनाना होगा और बेवजह फैलने वाली अफवाहों से बचना भी जरूरी होगा । वही ईसीआरकेयू के कार्यकारिणी अध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि रेलकर्मी लगातार अपनी सुरक्षा को दांव पर रखकर अपनी सेवा देने का काम कर रहे हैं जिसे देखते हुए यूनियन की पैर पर और बढ़िया अधिकारियों के निर्देश पर इस शिविर का आयोजन किया गया है ताकि टीकाकरण की जाने के बाद हमारे देर कर दी साथी निश्चित होकर अपनी सेवा दे सके । इस दौरान मौके पर । डॉ छितिज राज औऱ जेपी साहू युवराज सिंह कुंदन कुमार खुशबू कुमारी आभा कुमारी आशा किरण देवयती नगेशिया के साथ ऋषि कुमार एसके पाठक रेखा पाठक राहुल कुमार ओमप्रकाश टिंकू इनायत करीम उप मुखिया काज़मी अनवर समेत कई अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300
mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

 

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!