
रामानुजनगर = सूरजपुर जिले में प्रेम नगर विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेल साय सिंह के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री भूपेश ने सोमवार को प्रस्तुत बजट में प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र की विकास कार्यों की अनेक नई सौगात दी है जिसमे प्रेमनगर विधानसभा के आम जनों को आवश्यकताओं को देखते हुए
जिसमे, सूरजपुर जिले में नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय, सलकाकेतका राजापुर परशुरामपुर रामानुजनगर माजा कूड़ेली मार्ग 36 किलोमीटर चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य की स्वीकृति 54 करोड रुपए ,कमलपुर पोड़ी देव नगर पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य 14 किलोमीटर राशि 7 करोड़ ,कृष्णपुर, बरोल से पीढा मार्ग पर सुतिया नाला पर पुल निर्माण राशि 2,50 करोड़ , पचीरा बेल्टिकरी भरतपुर मार्ग का उन्नयन एवं नवीनीकरण 6 किलोमीटर राशि 1,25 करोड़, प्रेम नगर बकिरमा बलदेव नगर मार्ग का नवीनीकरण एवं उन्नयन कार्य 16 किलोमीटर 1,60 करोड, रामानुजनगर पीडब्ल्यूडी रोड टिवरागुड़ी से माजा पहुंच मार्ग 5 किलोमीटर राशी रुपए 3.50 करोड़, सूरजपुर केतका से भरतपुर बेल्टिकरी मार्ग 6 किलोमीटर राशी रुपए 5.50 करोड, रेड नदी नवनिर्मित पुल से सरस्वतीपुर होते हुए रामनगर सड़क निर्माण 5 किलोमीटर राशि 1 करोड़, प्रेमनगर नमना से बकॉलो तक पहुंच मार्ग 4 किलोमीटर राशि 35 लाख, नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम हाई स्कूल नवापारा सूरजपुर रेड नदीअटेम नदी लिंक परियोजना राशि 10 करोड़ ,नवीन कोट जलाशय योजना लागत 4 करोड़, देवीपुर जलाशय योजना का शेष कार्य राशि 3 करोड़ , लांची कौशलपुर बद्रिकाश्रम सिन्दूरी एवं धनेशपुर जलाशय का नवीनीकरण कार्य प्रत्येक की राशि 2 करोड, प्रेमनगर झिक नदी पर खजरी एनीकट निर्माण राशि 2,50 करोड़ ,सूरजपुर राजापुर में बेल सोतानाला पर स्टॉप डेम निर्माण राशि 2 करोड, रामानुजनगर रामेश्वरम अक्षय पुर मार्ग में लोहरदगा नाला पर एनीकट सह पुलिया निर्माण राशि 2 करोड, जिला जेल सूरजपुर में बैरक निर्माण राशि ₹60 लाख उपरोक्त अनुसार प्रेम नगर विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु छेत्रिय विधायक खेल सिंह जी ने क्षेत्र की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी सभी मंत्री गणों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है इसकी जानकारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े ने दी।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]