
पिस्टन के साथ युवक को गिरफ्तार : थाना प्रभारी अंकित कुमार
पिस्टन के साथ युवक को गिरफ्तार : थाना प्रभारी अंकित कुमार
पलामू जिले के सत्य वर्मा थाना क्षेत्र अंतर्गत DAV इंजीनियर कॉलेज ग्राम भुसडिया के पास वाहन चेकिंग के दरमियान एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर आ रहे थे पुलिस दल का गाड़ी देखते ही मोटरसाइकिल घूम कर भागने का प्रयास कर रहा था इसी क्रम में एक युवक को गिरफ्तार किया बाकी दो युवक अंधेरे का तथा झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया गिरफ्तार युवक के पास निरीक्षण के क्रम में एक पिस्टन एवं मोबाइल और बिना नंबर का मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर जप्त किया गया तथा अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में विकास कुमार यादव पिता आलोक कुमार यादव ग्राम बरसोता थाना पाटन जिला पलामू गिरफ्तार कर जल भेज दिया गया । विकास कुमार 2 स्वर्गीय सेवक यादव ग्राम बखोरिडेरा केचकी थाना बरवाडीह जिला लातेहार वहीं पर फरार सनू ग्राम जेलहाता, सहरजिला पलामू के विरोध FIR दर्ज किया गया है उक्त बातें थाना प्रभारी सतबरवा अंकित कुमार ने सिटी न्यूज़ समदाता को बताया।
गिरफ्तारी दल में विशेष कर थाना प्रभारी अंकित कुमार सुबोध कुमार राजू कुमार सुनील राम संजय टीका शेखर उरांव सिलिकॉन कुजूर अमरदीप पाल सहित थाना के जवान शामिल थे।