
सीडबल्यूआरडी अंबिकापुर को टैलेंट हंट अकादमी रेड बिश्रामपुर ने चार विकेट से परास्त किया
सीडबल्यूआरडी अंबिकापुर को टैलेंट हंट अकादमी रेड बिश्रामपुर ने चार विकेट से परास्त किया
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -कप आज टैलेंट हैंड एकेडमी रेड बिश्रामपुर और सी डब्लू आर डी के बीच खेले गए मैच में टैलेंट हंट एकेडमी विश्रामपुर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। अंबिकापुर की टीम ने 15.2 ओवर में 113 रन बनाकर अलाउड हो गई वहां से उनके कप्तान मानस सिंह ने सर्वाधिक नाबाद 52 रन बनाए 114 रन का पीछा करते हुए टैलेंट हंट एकेडमी विश्रामपुर की टीम ने 17.3 ओवर में 114 रन बनाकर यह मैच चार विकेट से जीत लिया विश्रामपुर की ओर से वासु अग्रवाल ने सर्वाधिक 42 रन वंश जायसवाल ने 20 रन नवीन नॉट आउट 10 रन और अथर्व ने नवाद नवरंग बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया। राजू की घातक गेंदबाजी से उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। राजू ने तीन विकेट पूर्वी राजवाड़े दो विकेट अथर्व दो विकेट और तौफीक ने दो विकेट प्राप्त किया। टैलेंट हैंड क्रिकेट अकादमी रेडकी टीम ने सेमी फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच के मुख्य अतिथि श्री अरुण गुप्ता जी चौकी प्रभारी करंजी मैं पूरे समय बच्चों के मैच का लुक उठाते रहे। अतिथि के रूप में आलम राजवाड़े उपस्थित रहे।मैच में सक्रिय रूप से राजेश जैन,अमित मित्तल, यूं,पी, केसरी सौम्य केसरी, वरुण राज हिमांशु राजवाड़े हिमांशु साहू ने टूर्नामेंट को सफल बनाने मैं योगदान दिया।