
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
लोगो की डर से नहीं खुदवा रहे तालाब प्रधान पानी पीने में पशुओं को परेशानी।
लोगो की डर से नहीं खुदवा रहे तालाब प्रधान पानी पीने में पशुओं को परेशानी।
रिपोर्टर अमन गोस्वामी बाराबंकी मो 9140484490 लोगो की डर से नहीं खुदवा रहे तालाब प्रधान पानी पीने में पशुओं को परेशानी ये तालाब ग्राम पंचायत मढ़ी पल्हरी जिला बाराबंकी तहसील फतेहपुर ब्लॉक सूरतगंज का है जो की यह तालाब पहले 3 एकड़ का था अब लोगो ने तालाब कूड़ा कचड़ा और मिट्टी डालकर लोगो ने 1 बीघे का कर दिया है जो की प्रधान जयसिंह लकौड़ा ग्राम पंचायत से सेकायात भी की है तब भी तालाब खुदवाने में असमर्थ है तथा प्रधान से गुजारेस है की जल्द से जल्द तालाब खुदवाए और पशुओं को पानी मिले ताकि पशु प्यासे न मारे हमारे जो अधिकारी है उनसे भी गुजरेस है तालाब को खुदवाने की।
मिलेट मिशन: कोदो, कुटकी और रागी की समर्थन मूल्य पर खरीदी जोरों पर।