छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर

आने वाला समय धर्म युद्ध का होगा इसके लिए देश का युवा तैयार रहे- टाइगर टी राजा

आने वाला समय धर्म युद्ध का होगा इसके लिए देश का युवा तैयार रहे- टाइगर टी राजा

बजरंग दल दुर्गा वाहिनी द्वारा आयोजित विशाल कांवड यात्रा धर्म सभा में दहाड़े टी राजा

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)

गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//विश्रामपुर //सूरजपुर//आने वाला समय धर्म युद्ध का होगा देश समाज के लिए युवाओं को तैयार रहना होगा ।देश को बचाने के लिए गुरु तेगबहादुर जी ने अपना शीष कटाया ,गुरु गोविंद सिंह जी ने अपने पुत्रों को बलिदान दिया। झांसी की रानी ,दुर्गावती जैसी सैकड़ो वीरांगनाओं ने दरिंदों से लड़ते हुए अपना बलिदान दी। माथे पर तिलक लगाकर धर्म युद्ध करना होगा यह समय की मांग है। अब शस्त्र विद्या सीखना होगा ।जो लड़ेगा वही बचेगा तो देश गांव का सेवा करेगा । जहां-जहां हिंदू कम हुआ वह क्षैत्र देश से कट गया ।

उक्त उदगार बजरंग दल द्वारा आयोजित कवाड़ यात्रा धर्म जागरण सभा को संबोधित करते हुए हिंदू हृदय सम्राट तेलंगाना हैदराबाद के विधायक टाइगर टी राजा सिंह ने विश्रामपुर के बस स्टैंड में विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्य अतिथि टाइगर टी राजा सिंह ने दहाड़ते हुए कहा कि श्रावण मास में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक इसलिए सनातन धर्म करता है की उन्होंने राक्षसों और देवताओं की युद्ध में प्राप्त विष पिया था। भगवान शिव की कंठ को शांत करने के लिए विभिन्न नदियों का जल अभिषेक कर प्रदान किया गया था तब से यह परंपरा चली आ रही है ।पूरे श्रावण मास में सनातनी बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ते हैं सावन में जिसे हम श्रावण मास के साथ-साथ कांवड़ यात्रा निकलते हैं धर्मांतरण को रोकने के लिए भगवान शिव से शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त करना होगा। टाइगर टी राजा सिंह ने कहा कि आज देश में बहुसंख्यक सनातनी अल्पसंख्यक होते चले जा रहे हैं यह कांग्रेस की देन है। हम दो हमारे दो के सिद्धांत को मानने की वजह से हो रहा है इस कारण से हम घटते जा रहे हैं ,दूसरी तरफ धर्मांतरण तीव्र गति से देश में चल रहा है।

छत्तीसगढ में धर्मांतरण का खेल चरम सीमा पर है

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का खेल चरम सीमा पर है। धर्मांतरण करने वाला पादरी पैसा का प्रलोभन देकर किसी एक परिवार को पहले निशाना बनाता है फिर उस परिवार के माध्यम से कई गरीब परिवारों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण का खेल खेलने प्रारंभ करता है और धीरे-धीरे गरीब परिवारों को धर्म परिवर्तन कर देता है। इस समस्या का हल तभी होगा जब प्रत्येक युवा सनातनी सप्ताह में एक दिन धर्मांतरण एवं जिहाद करने वाले लोगों के खिलाफ मुहिम चलाकर अपना ताकत दिखाना होगा। इन्होंने कहा कि आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं यहां भगवा की सरकार है ।आप सब सुरक्षित है हमको तेलंगाना में काफी प्रताड़ित हुए हैं, जेल जाते थे थर्ड डिग्री का शिकार होना पड़ता था। जंगल में ले जाकर एनकाउंटर करने की साज़िश कि जाति थी। जिसे ईश्वर बचा सकता है उसे कौन मार सकता है। ओवैसी भारत में रहता है और वंदे मातरम बोलने में उसे शर्म आती है ऐसी बाबर के औलादे से हमें सावधान रहना होगा। उससे दो दो हाथ करना होगा ।यहां बताना चाहूंगा कि छत्तीसगढ में प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के तहत 350 मकान में से 60 मकान पर मुस्लिमो ने कब्जा कर लिया जिसकी शिकायत मिलने पर जांच की गई। मकान में हिंदुओं की बहन बेटियों की तस्वीर पाई गई । हम प्रधानमंत्री से एवं मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि हिंदुओं की बहन बेटियों को तस्वीर रखकर इन लोगों की मंशा क्या थी इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। इन्होंने कहा कि सिमी एवं गजवाहिन्द के माध्यम से हिंदू बच्चियों एवं महिलाओं को शिकार बनाया जाता है जो बच्चे विरोध करती है उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिया जाता है। जो बच्चियों डर जाती है उन्हें निकाह कर जीवन भर प्रतंडित किया जाता है। बाप ,चाचा ,बेटे सब मिल कर बलात्कार करते है। इन हरामियो को खत्म करना होगा ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ऐसे जिहादियों की खिलाफ कठोर कानून बनाया है जिसके तहत जीवन भर कारावास की सजा होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी जिहादियों के खिलाफ कानून बनाया जाएगा।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)

महापुरुषों के बदौलत थी हम आज सुरक्षित हैं
टी राजा ने कहां कि महापुरुषों की बदौलत ही आज हम सुरक्षित है और आने वाले पीढ़ियों के लिए सुरक्षित माहौल बने उसके लिए हमें धर्म युद्ध लड़ना होगा। आज हम इतिहास के पन्ने पलटते हैं तो 1971 में बांग्लादेश हमारे बदौलत ही आजाद हो गया था ।हमने उसके लिए पाकिस्तानी कुत्तों से छुड़ाई थी तथा उसे आजाद कराया था जो हमारी भूल थी। बांग्लादेशीयो को पाकिस्तानी कुत्तों के सामने छोड़ देना था ताकि उनकी बहन बेटियों को नोच नोच कर खा जाते। भारत देश के सैनिक कहते हैं की बांग्लादेश को कुचलने के लिए हमें छूट दी जाए उनके लिए हम पर्याप्त हैं। आंतरिक कुत्तों से लड़ने के लिए आप सब तैयार रहिए। हम पूछते हैं कि आंतरिक कुत्तों से कौन लड़ेगा। बंगालदेश के एक करोड़ से ज्यादा रोहिंग्या मुसलमान देश में मौजूद है। बंगाल में ही नहीं देश के कोने कोने में कब्जा जमा बैठे हैं। जिसे सरकार राशन दे कर जीवित रखी है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हैं कि पूरे बांग्लादेश के हिंदुओं को बुलाकर देश में बसाया जाए तथा रोहिंगिया बांग्लादेशी जो है उन्हें चुन चुन कर भगाया जाए ।जितना हम उन्हें खिलाकर भरण पोषण कर रहे हैं उतना में बांग्लादेश के हिंदू भाई खा कर जीवित रह सकते हैं। भारत का हिंदू जाति जाति पाती में बटा है ।कब आपकी आंखें खुलेगी जिस दिन आप मुट्ठी बांध लेंगे रोहिंग्या एवं पादरी यहां मिनट भर नहीं रहेंगे ममता बनर्जी एवं फिरोज खान की पोता राहुल गांधी जैसे लोग आगे आए तो इन्हें भी बाहर कर दो

नेहरू ने जीना को खुश करने के लिए वकफ बोर्ड को संविधान से भी ऊपर रखा

टी राजा ने कहा देश को दो टुकड़े करने वाले मोहम्मद अली जिन्ना कि दोस्ती निभाने के लि वकफ बोर्ड को संविधान से भी ऊंचा रखा गया। वकफ बोर्ड को इतना मजबूत किया कि 1947 में उसके पास 4 लाख जमीन थी आज उसके पास 9 लाख 40 हजार जमीन है ये सब कहां से आया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मैं अपील करता हूं कि इस जमीन पर बांग्लादेश में प्रताड़ित हिंदू भाइयों को देश ला कर उन्हें बसाया जाए। देश ने कांग्रेस की रीति वाली सरकार की बात मानकर हम दो हमारे दो का नियम को अपनाया जबकि मुसलमानों ने इसे तवज्जो नहीं दी ।आज हम हिंदू 18% घट गए जबकि 42% मुस्लिम । टी राजा ने उपस्थिति युवाओं को शपथ दिलाई की जेहादियों से लड़ने का कार्य करें या चूड़ी पहनकर घर में बैठ जाए जो लड़ेगा वह मारेगा जो बच गया वह देश समाज राष्ट्र के लिए सेवा करेगा।

इस अवसर पर धर्म जागरण छत्तीसगढ़ के सदस्य ठाकुर राजवाड़े एवं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पति ने कहा कि देश की पुनर्स्थापना के लिए हम युवाओं को आगे आना ही होगा। आज देश की बांग्लादेश से सबक लेने की जरूरत है वहां हिंदू भाइयों के साथ राक्षसों ने दरिंदगी की हद पार कर दी। बहन बेटियों को कत्ल कर रहे हैं। हमारे ही बदौलत जो उसने पाकिस्तान से आजाद होकर सांस ले रहा है आज वही हमारे हिंदू समाज के भाइयों को दस रहे हैं। ऐसा अवस्था हमारे देश में न हो इसके लिए हर स्थिति से मुकाबला करने के लिए तैयार होना पड़ेगा

बजरंग दल की जिला संयोजक सुजीत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि देश एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए जी हर तक हमें गुजरना होगा हम पीछे नहीं हटेंगे। यह देश पहले सनातनियों का है फिर किसी और का। जिन्ना के औलाद अपने ताऊ का हक लेकर चलते बने अब यहां केवल पहला हक हिंदुओं का है

बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा ने कहा कि इस देश में वही रहेगा जो इस देश के लिए मारेगा। देश की संस्कृति के साथ चलेगा। देश में रहकर पाकिस्तान का गीत नहीं गा सकता ऐसे नाग हमारे देश में है तो उनके फोन को कुचलना होगा।

उक्त मंच पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परमानंद महाराज , विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़ी राजवाड़े कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, टी राजा सिंह जी हिंदू हृदय साम्राज्य विधायक तेलंगाना हैदराबाद , चिंतामणि महाराज सांसद सरगुजा, भूलन सिंह मरावी विधायक प्रेम नगर,नागेश नाथ योगी कोरिया विभाग प्रचारक, राजकुमार चंद्र हिंदू जागरण मंच जागरण मंच प्रांत प्रमुख, ऋषि मिश्रा बजरंग दल प्रांत संयोजक छत्तीसगढ़, संदीप सोनी विभाग मंत्री विश्व हिंदू परिषद , सुनील पांडेय जिलाध्यक्ष विस्व् हिन्दु परिषद, सुजीत सिंह जिला संयोजक बजरंग दल, विशाल ताम्रकार राष्ट्रीय सलाहकार लक्ष्य् सनातन संगम, मनोज कुमार सोनी ओ एस डी , टी राजा सिंह, बाबूलाल गोयल बीजेपी जिलाध्यक्ष, सुनिल घनवट, ठाकुर राजवाड़े धर्म जागरण सदस्य ,दुर्गा चरण , चरण सिंह अग्रवाल , विजय शर्मा, मनी बग्गा,सत्यम गर्ग,संजय भारत अनूप सिन्हा आदि शोभा बढ़ा रहे थे।

मुख्य वक्ता टी राजा को अनुज साहू,आशीष ठाकुर,रंजीत यादव,भानू राजवाड़े,प्रवीण कुमार,राजेन्द्र निषाद,आनंद साहू,पुष्पेन्द्र अग्रहरी,विपूल सिंह,भागरथी निषाद,गोपाल सिंह विद्रोह,रचना सिंह,शशि राजवाड़े,पूजा विश्वकर्मा,अंजली राजवाड़े,दुर्गा राजवाड़े नीरज राजवाड़े ने मोमेंटो दे कर सम्मान किया ।इसी प्रकार हेलीपैड मैदान में भाजपा नेता अजय गोयल भीमसेन अग्रवाल राजेश महलवल शशि नन्हू, पंकज गुप्ता सूरज गुप्ता मणि बाग धीरज सिंह स्वामी कुमार ओन्ली सिंह अमर लाल साहू कृष्ण कुमार गोयल बालू सिटी कम्स बाय दीपेंद्र सिंह चौहान राणा मुकेश सिंह लीलू गुप्ता ने स्वागत किया
मंच का संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक के राघवेंद्र दुबे ने किया जबकि आभार प्रदर्शन विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुनील पांडे ने किया

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!