
उपसंचालक कृषि ने किया असामयिक वर्षा/ओल वृष्टि से प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण
उपसंचालक कृषि ने किया असामयिक वर्षा/ओल वृष्टि से प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण
बेमेतरा – विगत तीन-चार दिनों से हो रही असामयिक वर्षा/ओल वृष्टि से प्रभावित ग्रामों के निरीक्षण अनुक्रम में शुक्रवार को उपसंचालक कृषि मोरध्वज डड़सेना द्वारा विकासखंड नवागढ़ के ग्राम अंधियारखोर, समेसर, खपरी, खैरी, नवागढ़, झाल एवं गाड़ामोर में हुए फसल क्षति का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को निर्धारित समय सीमा (वर्षा होने के बाद 72 घंटे के अंदर) बजाज आलियांज बीमा कंपनी के Whatsapp number -7030053232 में या टोल फ्री नंबर-18002095959 में कृषकों को व्यक्तिगत दावा भुगतान हेतु सूचित करने की सलाह दी गई। निरीक्षण के दौरान सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी एसके गोड़, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आरके चतुर्वेदी, कृषि विस्तार अधिकारी अश्वनी माडिले, वायके भुवाल एवं विभिन्न ग्रामों के कृषक उपस्थित थे।