
प्रदेश खबर – जिला प्रशासन वर्ष 18 प्लस के लोगो को टीका लगाने के लिए कल 8 मई से शुरुआत की परंतु लोग वैक्सीन न होने से निराश होकर घर वापस लौटे।
जानकारी के अनुसार -छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद प्रदेश सरकार ने 18 प्लस के लोगों को टीका लगाने का निर्देश जारी किया था इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने भी कल 8 मई से विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से ऊपर दोनों का टीकाकरण अभियान शुभारंभ किया इसी कड़ी में लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सिंग का टीका लागे इस लिहाज से ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर ,नगर पंचायत बिश्रामपुर ने वैक्सीनेशन के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीकाकरण केंद्र जाकर टीका लगाने की अपील की थी। नगर पंचायत ने बकायदा ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर मोहल्ले मोहल्ले खूब प्रचार किया जबकि ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर की सरपंच बिमला देवी एवं उपसरपंच कृष्ण कुमार गोयल ने अपने स्तर से लोगों से टीका लगाने की अपील की प्रचार प्रसार किया नतीजा यह रहा कि लोग वैक्सीनेशन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे परंतु वहां यह सुनकर निराश होकर वापस लौटे की वैक्सीन नहीं है। चिलचिलाती धूप में लोगों ने प्रशासन को कोसते नजर आए । ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर के उपसरपंच कृष्णा कुमार गोयल ने इस परेशानी के लिए खेद प्रकट करते हुए कहा कि हम क्षमा चाहते हैं कि जिला प्रशासन के कहे अनुसार लोगों से अपील की ।लोग अपील पर केंद्र पर पहुंचे परंतु उन्हें टीका लगवाने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ ।
*वैक्सीनेशन में अंतोदय एवं बीपीएल श्रेणी के लोगों में रुचि नहीं*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर टीकाकरण केंद्र पर नजर डालें तो कल 8 मई को स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीकाकरण केंद्र पर कुल 310 वैक्सीन का डोज दिया था ।जिसमें एपीएल को 110, बीपीएल को 100 ,अंतोदय को 100 श्रेणी प्राप्त हुआ ।जिसनमें 18 प्लस एपीएल का 110 डोज प्रथम दिवस ही 110 लग गया जबकि बीपीएल का 100 में से 18 , अंतोदय का 100 में से मात्र 2 र व्यक्ति का लगा ।आज एपीएल वाले काफी उत्साह से टीकाकरण कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो यह सुनकर की वैक्सिंग नहीं है मायूस होकर घर लौटे और प्रशासन खूब-खूब पूछते हुए कहा कि प्रशासन को केवल लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करना किस करो ना काल में घर से बाहर आना पड़ा और वैक्सिंग भी नहीं लगा ।तो वही आज बीपीएल वर्ग के 64 एवं अंतोदय के 2 ही टीकाकरण केंद्र पहुंचकर अपना टीका लगवाया ।इस प्रकार बीपीएल एवं अंत्योदय वर्ग के लोगों में टीका लगवाने के प्रति उत्साह नहीं देखने को मिला। जिससे वैक्सीन का डोज नुकसान होने की भी खबर मिल रही है। इसी प्रकार सूरजपुर ब्लॉक के सभी टीकाकरण केंद्रों का यही हाल है। लोग संशय की स्थिति में है कि पता नहीं कल वैक्सिंग केंद्र पर आएगा या नहीं।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रबंध संपादक छत्तीसगढ़