छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अपर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं

अपर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं

0543a389-67ce-4605-90c1-b891d445e015

जनदर्शन में आज कुल 113 आवेदन हुए प्राप्त

जांजगीर-चांपा //कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में अपर कलेक्टर एस पी वैद्य ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के आमजनों की शिकायतों, मांग एवं समस्याओं को सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 113 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

GaU7381WcAAWLfV
tsbaba4

आज जनदर्शन में तहसील पामगढ़ के ग्राम कोसिर निवासी ओमप्रकाश बघेल द्वारा मोटराईज्ड ट्रायसायकल दिलाने, तहसील बलौदा के ग्राम पंचायत जावलपुर निवासी श्री शिवचरण साहू द्वारा नकल की प्रति दिलाने, ग्राम पंचायत हरदीविशाल के सरपंच द्वारा नया आंगनबाड़ी भवन बनवाने, तहसील सारागांव के ग्राम चोरिया निवासी श्री अघोरीराम धीवर द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, ग्राम मुक्ताराजा निवासी श्री दीनानाथ सूर्यवंशी द्वारा प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने एवं शौचालय बनवाने, तहसील अकलतरा के ग्राम नरियरा निवासी श्री तीजराम द्वारा रिकार्ड दुरूस्तिकरण करवाने, विकासखंड बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत सरहर निवासी श्रीमती अमरीत बाई चन्द्रा द्वारा राशन कार्ड निरस्त कराने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, रोजगार प्रदाय, नामांतरण, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड बनाने सहित कुल 113 आवेदन प्राप्त हुए।

c35577d3-89cd-43b1-b319-41bd024d15a3
tsbaba4
d7178555-8606-4dd7-9e3b-d635be9c8fdf

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!