अपर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं
अपर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं
जनदर्शन में आज कुल 113 आवेदन हुए प्राप्त
जांजगीर-चांपा //कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में अपर कलेक्टर एस पी वैद्य ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के आमजनों की शिकायतों, मांग एवं समस्याओं को सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 113 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आज जनदर्शन में तहसील पामगढ़ के ग्राम कोसिर निवासी ओमप्रकाश बघेल द्वारा मोटराईज्ड ट्रायसायकल दिलाने, तहसील बलौदा के ग्राम पंचायत जावलपुर निवासी श्री शिवचरण साहू द्वारा नकल की प्रति दिलाने, ग्राम पंचायत हरदीविशाल के सरपंच द्वारा नया आंगनबाड़ी भवन बनवाने, तहसील सारागांव के ग्राम चोरिया निवासी श्री अघोरीराम धीवर द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, ग्राम मुक्ताराजा निवासी श्री दीनानाथ सूर्यवंशी द्वारा प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने एवं शौचालय बनवाने, तहसील अकलतरा के ग्राम नरियरा निवासी श्री तीजराम द्वारा रिकार्ड दुरूस्तिकरण करवाने, विकासखंड बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत सरहर निवासी श्रीमती अमरीत बाई चन्द्रा द्वारा राशन कार्ड निरस्त कराने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, रोजगार प्रदाय, नामांतरण, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड बनाने सहित कुल 113 आवेदन प्राप्त हुए।