
ब्रेकिंग न्यूज़
इंसानियत और मानवता के प्रति समर्पित माननीय विधायक बैजनाथ राम जी का एक और नेक, प्रशंसनीय, सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य।
Chandwa latehar
बबलू खान जिला ब्यूरो लातेहार प्रदेश खबर *****आज चंदवा कूड़ु के बीच अमझारिया घाटी में दो ट्रक के बीच ज़ोरदार टक्कर हो गई।टक्कर में ट्रक ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया था।इसी बीच माननीय विधायक बैद्यनाथ राम जी रांची की और जा रहे थे।टक्कर को देखकर माननीय विधायक जी दुर्घटना स्थल रुके और तुरंत चंदवा CHC में फ़ोन करके एम्बुलेंस को बुलाकर घायल ड्राइवर को ईलाज के लिये चंदवा भेजे।मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार,युवा नेता अंकित पांडेय,विशाल कुमार,रंजीत कुमार,दीपक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।