
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
निर्दलीय प्रत्याशी युवा नेता दिलीप सिंह नामधारी ने तूफानी दौरा
निर्दलीय प्रत्याशी युवा नेता श्री दिलीप सिंह नामधारी ने तूफानी दौरा
76 डालटनगंज चैनपुर भंडरिया विधानसभा क्षेत्र के बारालोटा, गुरियाही, जनकपुरी, चैनपुर, नेउरा, तालापारा, चढ़नवा, खजुरिया इत्यादि दर्जनों गांवों का निर्दलीय प्रत्याशी युवा नेता श्री दिलीप सिंह नामधारी ने तूफानी दौरा किया। दिलीप जी ने क्षेत्र की जनता से अपील की कि आप मुझे भी पांच वर्ष के लिए मौका दें। विकास के जो भी काम रुके हुए हैं उन्हें पूरा करने में कोई कमी नहीं छोडूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार आप अपना विधायक चुनने में कोई गलती नहीं कीजियेगा नहीं तो फिर आपको 5 साल विकास के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
दिलीप जी ने 13 नवम्बर 2024 को क्रमांक संख्या 15 पर अंकित सिलाई मशीन छाप पर मुहर लगाने का आग्रह किया।








