
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
पदोन्नति हेतु तैयार सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 5 अगस्त तक आमंत्रित
पदोन्नति हेतु तैयार सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 5 अगस्त तक आमंत्रित
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा//संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ने बताया है कि सरगुजा संभाग के अंतर्गत महिला एवएं पुरूष स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के लिए विभागीय पदोन्नति हेतु वरिष्ठता के आधार पर अंतिम वरिष्ठता सूची, प्राविधिक सामान्य अंतिम सूची, प्राविधिक अंतिम चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची तैयार की गई है।
इस सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 5 अगस्त 2021 सायं 5ः30 बजे तक आमंत्रित किया गया है। निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
जारी की गई सूचियों का अवलोकन संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के सूचना पटल तथा विभागीय वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.सरगुजा.जीओव्ही.ईन पर किया जा सकता है।











