
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर
रायपुर | 03 जुलाई 2025 | DAP खाद की देशव्यापी कमी को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीफ 2025 के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब किसानों को DAP के विकल्प के तौर पर NPK और SSP खाद भरपूर मात्रा में उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि खेती पर कोई असर न पड़े।
मुख्यमंत्री ने कहा—“किसानों को खाद की चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। DAP के बजाय वैकल्पिक खाद जैसे NPK और SSP की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।”
DAP की कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने NPK और SSP खाद के टारगेट में 4.62 लाख मीट्रिक टन की वृद्धि की है।
नया संशोधित लक्ष्य:
❌ DAP: 3.10 → 1.03 LMT
✅ NPK: 1.80 → 4.90 LMT
✅ SSP: 2.00 → 3.53 LMT
⏸ Urea & MOP: बिना बदलाव
कृषि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने बताया कि DAP की जगह 3 बोरी SSP + 1 बोरी यूरिया से फसलों को जरूरी पोषक तत्व—फॉस्फोरस, कैल्शियम, नाइट्रोजन और सल्फर—मिलते हैं। इससे न सिर्फ उपज बनी रहती है, बल्कि soil health और crop quality भी बेहतर होती है।
Roots की growth को promote करता है
फसलों की overall quality improve होती है
Soil को sulphur और calcium जैसे nutrients मिलते हैं
कुल स्टॉक किया गया: 12.13 लाख मीट्रिक टन
अब तक वितरण: 7.29 लाख मीट्रिक टन
वर्तमान उपलब्धता: 4.84 लाख मीट्रिक टन, सहकारी व निजी संस्थानों के माध्यम से
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सोसायटियों के माध्यम से खाद की मांग के अनुसार वितरण में कोई रुकावट न हो, और किसानों तक समय पर उर्वरक पहुंचे।