
बाइक और स्कूटी में भीषण टक्कर तीन व्यक्ति घायल घायलों को भेजा गया एमएमसीएच मेदिनीनगर
Lohardaga
******मंडल प्रभारी बबलू खान की रिपोर्ट प्रदेश खबर पलामू********बाइक और स्कूटी में भीषण टक्कर तीन व्यक्ति घायल घायलों को भेजा गया एमएमसीएच मेदिनीनगर*
मनातू प्रखंड के मनातू ब्लॉक समीप सफी मियां एवं शत्रुघ्न अग्रवाल के घर के पास एक स्कूटी और बाइक सवार के बीच भीषण टक्कर तीन व्यक्ति की हालत गंभीर।घायल व्यक्तियों में नंद कुमार यादव फटरीया ,मनोज उरांव और राकेश उरांव मनातू रंगिया पंचायत के सिमराहा बहेराटाड के निवासी हैं।मौके पर प्रशासन ने पहुंच कर एंबुलेंस के माध्यम से मेदिनीनगर भेजा गया है।सभी को प्राथमिक उपचार के एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया गया है।
नंद कुमार यादव ग्राम फटरिया के अपने बीवी बाल बच्चों के साथ आधार कार्ड बनवाने आया था इसी क्रम में नंद कुमार यादव किसी काम के लिए मनातू बाजार की ओर जा रहा था और विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल जिसमें 4 लोग सवार थे आमने सामने टक्कर हो गई और घटनास्थल पर ही 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए।
घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने बताया कि दो व्यक्ति फरार हो चुके हैं जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं प्रशासन को सूचना मिलते ही तीनों व्यक्तियों