
उपायुक्त ने की सभी विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा
उपायुक्त ने की सभी विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा
सभी अपूर्ण योजनाओं को एक सप्ताह में करें पूरा: उपायुक्त
गढ़वा:- समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी शेखर जमुआर द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर समीक्षा किया गया। बैठक में सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने एक- एक कर अपने विभाग से संबंधित संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया। समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने मुख्य रूप से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत योजनाएं, आंगनबाड़ी योजना, पोषण ट्रैकर,15वें वित्त समेत अन्य योजनाओं एवं कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के उपरांत सभी पदाधिकारियों से कहा कि जितने भी योजनाएं अभी तक अपूर्ण है उसे एक सप्ताह में अंदर पूर्ण करते हुए सूचित करें। जिले का कोई भी योग्य व्यक्ति सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वंचित न रहने पाये। जिला प्रशासन इसको पूर्ण करने हेतु दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि हम सभी टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए इन सभी योजनाओं को पूर्ण कर लेंगे। उक्त बैठक में उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, भूमि उपसमाहर्ता सह पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का कुमारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।