
कबाड़ चुनकर जीवन यापन करने वाला युवक का ट्रेन से कटकर मौत !
कबाड़ चुनकर जीवन यापन करने वाला युवक का ट्रेन से कटकर मौत !
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//विश्रामपुर -सूरजपुर/ -बीती रात 8 बजे निजामुद्दीन अंबिकापुर एक्सप्रेस की चपेट में आने से 25 वर्षीय कबड्डी छोटू गुप्ता आत्म प्रेम सागर 25 वर्ष निवासी रंहत का निजामुद्दीन अंबिकापुर एक्सप्रेस की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।मृतक के संबंध में बताया जाता है कि उसके पिता प्रेम सागर गुप्ता राजपुर में रहते हैं तथा मृतक छोटू गुप्ता पिता के पास रहकर कबड्डी चुनने का काम करता था, तो कभी विश्रामपुर में आकर कबाड़ बिनता था। बीती रात 8 बजे संभवतः कबाड़ चुनने के चक्कर में ही पिलखा पहाड़ के समीप पुलिया के पास वह ट्रेन के चपेट में आकर मौत के आगोस में समा गया। रेलवे पुलिस की सूचना पर जयनगर पुलिस थाना उपनिरीक्षक सोहन सिंह अपने सहयोगियों के साथ शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करके परिजनों को सौप दिया ।