
महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी की रानी नेतरहाट, सुनी ग्रामीणों की समस्या
महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी की रानी नेतरहाट, सुनी ग्रामीणों की समस्या
महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत नेतरहाट में बुधवार को एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी। वहीं कुछ समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके निदान के लिए स्थानीय पदाधिकारीयों को निर्देश दिया तो कुछ समस्याओं पर जल्द ही संबंधित विभागों से बात कर निदान करने की बात कही। इस दौरान एसडीएम विपिन कुमार दुबे ग्रामीणों के साथ एक ही दर्री में जमीन पर बैठकर लोगों से बातचीत की जिससे ग्रामीण भी खुलकर अपनी समस्या पदाधिकारी के समक्ष रख सके। इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क निर्माण में हो रही देरी, अस्पताल में डॉक्टर की अनुपस्थिति, सूर्योदय पॉइंट पर जाम की समस्या समेत भूमि संबंधित विवाद की समस्या पदाधिकारी के समक्ष रखी। ग्रामीणों ने बताया की सुबह सूर्योदय पॉइंट पर बस आने से जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे निजात दिलाने हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार को निर्देश दिया कि सूर्योदय पॉइंट पर बस की एंट्री पर रोक लगाया जाए, जिससे ग्रामीणों और पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। ग्रामीणों ने बताया कि पर्यटक स्थल होने की वजह से प्रतिदिन नए-नए वाहन यहां आते हैं। जिनके द्वारा किसी भी अप्रिय घटना पर पहचान करना मुश्किल होता है। जिसे देखते हुए नेतरहाट एंट्री पर पर्यटकों का रजिस्ट्रेशन हो। जिस पर एसडीएम में संबंधित विभाग से बात करने की बात कही। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर अनुपस्थित रहते हैं जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच करने पर डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए। जिस पर एसडीएम के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के वरिय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई। बैठक के दौरान एसडीएम ने सड़क पर दुकान नहीं लगाने, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, बाजार को स्वच्छ रखने की ग्रामीणों से अपील की।वही बाजार स्थित शौचालय को जल्द शुरू करने की बात कही। नेतरहाट के इस दौर में अनुमंडल पदाधिकारी नेतरहाट स्थित नैना वॉटरफॉल गए, जहां सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए कहा कि संबंधित विभाग से बात कर जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, मुखिया रामविशुन नगेसिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजय प्रसाद, पूर्व मुखिया सुधीर बृजिया, सर्वेश कुमार उर्फ बिट्टू समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।