
भारी बारिश के चलते धंसा कुंआ, मोटर पंप निकालने घुसे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
कोरबा। जिले में भारी बारिश के चलते एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। जिले में भारी बारिश के चलते कुआं धंस गया। जिसके मलबे में दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी। यह घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के जटगा चौकी अंतर्गत आने वाले बनवार गांव की है।
जानकारी के मुताबिक़ कुआं धंसने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है ये लोग कुएं में लगाए गए मोटर पंप को निकालने के लिए कुँए में उतरे हुए थे। तभी अचानक कुआं धंस गया. जिसके मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गयी।
घटना के बाद से इलाके हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गयी है। बताया जा रहा है यहा एक पुराना कुआं है। कुआं पहले से ही जर्जर स्थिति में था। लेकिन आज भारी बारिश के चलते यह धसकर जमींदोज गया। हालाँकि हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। कुआं जमीदोंज होने के कारण 3 ग्रामीण जिंदा दफन हो गए उन्हें मलबे से निकला गया है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई है।