
नव वर्ष के आगमन के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था रखेगी।
नव वर्ष के आगमन के अवसर पर तगडी सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ सख्त क़ानून व्यवस्था कायम रखेगी सरगुजा पुलिस।
नशे मे वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों, देर रात तक डीजे का उपयोग करने वालो के खिलाफ सख़्ती से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित।
सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस द्वारा जगह जगह ब्रेथ ऐनालाइज़र के साथ चेकिंग पॉइंट किया गया तैनात।
शहर के प्रमुख मार्गो, चौक चौराहो, प्रमुख मंदिरो, पार्को, पिकनिक स्थलों पर किये गये हैं सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त।
यातायात सम्बन्धी शिकायतों के लिए त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर 9627344000 के माध्यम से आमनागरिक कर सकते अपनी सुचना दर्ज।
35 फिक्स पिकेट एवं 25 से अधिक पैट्रोलिंग वाहन लगातार सुरक्षा मे रहेंगे तैनात तैनात, आसामजिक तत्वों कों सरगुजा पुलिस की सख्त चेतावनी।
नव वर्ष के आगमन के अवसर पर जिले मे क़ानून व्यवस्था का सख़्ती से पालन कराये जाने एवं असामाजिक तत्वों पर नकेल कसकर किसी भी अप्रिय घटनाओ की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों द्वारा आज दिनांक को रक्षित केंद्र अम्बिकापुर मे नव वर्ष के आगमन के पूर्व सुरक्षा व्यवस्था मे कर्त्तव्यस्त पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों को ब्रीफिंग कर सजग एवं सतर्क रहकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।
ब्रीफिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे लगातार सघन पेट्रोलिंग कर क़ानून व्यवस्था कायम रखने हेतु निर्देशित किया गया, प्रत्येक पेट्रोलिंग पार्टी एवं फिक्स पकेट को नशे मे वाहन चलाने वालो,हुड़दंग करने वालो एवं देर रात तक डीजे के माध्यम से शोर शराबा करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा शहर के भीड़ भाड़ के इलाको मे लगतार भ्रमण किया जायगा, नव वर्ष मे क़ानून व्यवस्था कायम रखने मे महिला गस्ती दल “गुंज टीम” को भी प्रमुख जिम्मेदारी दी गई हैं, महिलाओ से सम्बंधित मामलो मे महिला गस्ती दल अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी, नव वर्ष मे आमनागरिकों की काफ़ी संख्या को देखते हुए सभी प्रमुख मार्गो चौक चौराहो, मंदिरो तथा पार्को एवं पिकनिक स्थलो मे पुलिस बल कि पर्याप्त उपलब्धता रखने की जानकारी दी गई, आमनागरिक किसी भी प्रकार की समस्या मे सरगुजा पुलिस के डायल 112 एवं अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से अपनी सुचना दर्ज करा सकते हैं, नव वर्ष के दौरान क़ानून व्यवस्था बनाये रखने 35 फिक्स पिकेट तैनात किये गये हैं, एवं 25 से अधिक पैट्रोलिंग वाहन जिले मे लगातार सुरक्षा व्यवस्था का निर्धारण करेंगे।
सरगुजा पुलिस द्वारा नव वर्ष मे सड़क दुर्घटना से होने वाली जनहानी की रोकथाम के उद्देश्य से सभी मार्गो मे पुलिस बल को ब्रेथ ऐनालाइज़र के माध्यम से सभी वाहन चालकों को चेक करने एवं नशे मे वाहन चलाने वालो पर विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं, यातायात सम्बन्धी शिकायतों के लिए त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर 9627344000 के माध्यम से आमनागरिक कर सकते अपनी सुचना दर्ज करा सकते हैं, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से निवेदन करती हैं कि नशे मे वाहन न चलाये, रैस ड्राइविंग न करें, वाद विवाद कि स्तिथि उत्पन्न ना होने दें किसी भी प्रकार की समस्या मे सरगुजा पुलिस को सूचित करें।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा जिलेवासियो को नये वर्ष की शुभकामनायें दी गई हैं, इस दौरान स्वयं को एवं अपने परिजनों को सुरक्षित रखकर नव वर्ष का स्वागत करने हेतु अपील जारी की गई हैं, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा मे सदैव प्रतिबद्ध हैं।