
छः मुहान के पास सघन जॉच अभियान
छः मुहान के पास सघन जॉच अभियान
पलामू : छः मुहान के पास सघन जॉच अभियान चलाया गया चार पहिया वाहन एवं दोपहिया वाहन गाड़ियों का जांच किया गया जिसमें दोपहिया वाहन के कुछ चालक बगैर हेलमेट, और ट्रिपल लोड थे। जिसमें से 12 दोपहिया वाहन गाड़ियों को जप्त कर शहर थाना परिसर में सुरक्षाथ रखा गया है ।जिसे व्यवहार न्यायालय पलामू चालान फाइनके लिए भेजा गया है। और 05 दोपहिया वाहन मोटरसाइकिल गाड़ी एवं 01 टेंपो ई रिक्शा सवारी गाड़ी को जिला परिवहन कार्यालय डाल्टनगंज पलामू चालान फाइन हेतु भेजा गया टोटल वहांन 18 का चलन गया है। आज दिनांक 21 ,01 2025 को जिला परिवहन कार्यालय पलामू से कुछ गाड़ियों का चालान फाइन आया है 09 दोपहिया वाहन मोटरसाइकिल गाड़ियों का चालान फाइंन राशि 10136 रुपया आया और व्यवहार न्यायालय पलामू से 01 मोटरसाइकिल वाहन का चलन फाइनल राशि ₹6000 आया है ।टोटल चालान फाइन राशि 16136रुपया आया है। जय हिंद सर यातायात पुलिस पलामू।