
मंडल प्रभारी बबलू खान की रिपोर्ट झारखंडी अजय सिन्हा के साथ प्रदेश खबर चतरा
चतरा : कोयलांचल का आतंक कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू गैंग को पुलिस का बड़ा झटका। लातेहार के फुलवसिया रेलवे साइडिंग पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के फिराक में जुटे गिरोह के छह अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार। टंडवा एसडीपीओ विकास पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस की स्पेशल टीम ने टंडवा थाना क्षेत्र के गोंदा गांव के समीप से किया गिरफ्तार। 7.62 बोर का दो पिस्टल, चार मैगजीन व 48 कारतूस, 7.65 बोर का चार पिस्टल, दो मैगजीन व 12 कारतूस समेत एक पावर बैंक, तीन मोबाइल, चोरी का दो टीवीएस अपाची बाईक व अन्य दस्तावेज जप्त। टंडवा थाना क्षेत्र में कार्यरत कोल कंपनियों और ट्रांसपोर्ट कम्पनियों के कर्मियों पर फायरिंग कर रंगदारी वसूली मामले में चतरा पुलिस ने की कार्रवाई। एसपी ऋषव झा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी।