
कलेक्टर डाॅ.गौरव कुमार सिंह ने पंचायत विभाग की समीक्षा बैठक करलंबित भुगतान शीघ्र करने के दिए निर्देश
गोपाल सिंह विद्रोही/ प्रदेश खबर/ प्रमुख छत्तीसगढ़/सूरजपुर/7 जुलाई 2021/ कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव की उपस्थिति में पंचायत विभाग से संबंधित विभागों द्वारा संचालित कृषि विभाग, ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी, एन आर एल एम, जनपद सीईओ, वेटरनरी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा सहित पंचायत विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने एन आर एल एम द्वारा संचालित शौचालय निर्माण की जानकारी लेते हुए सामुदायिक शौचालय, हाईवे शौचालय, पर्यटन स्थल पर निर्मित शौचालय, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र निर्माण, गोवर्धन बायोगैस संयंत्र, स्वच्छ भारत मिशन द्वारा संचालित कार्यों में प्रगति लाते हुए निरंतर मॉनिटरिंग करने तथा जिन हितग्राहियों का भुगतान शेष है उन्हें शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने मनरेगा द्वारा विभिन्न मदों में संचालित कार्यों की जानकारी ली कितने मजदूर कार्य कर रहे हैं उनका भुगतान भी समय अवधि में करने के निर्देश दिए तथा पूर्ण हुए कार्यों का सत्यापन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने कहा है ।
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी अंतर्गत चल रहे कार्यो की भी समीक्षा की तथा शासन के मंशा अनुरूप लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने के निर्देश दिए ।उन्होंने जिले में संचालित गौठान की जानकारी ली तथा स्वीकृत गोठनों में चारागाह, पानी व्यवस्था, वृक्षारोपण करने सहित व्यवस्थित योजना बनाने निर्देशित किया जिससे गोठनों को सर्व सुविधा बनाया जा सके इसके लिए उन्होंने जनपद सीईओ और मनरेगा पीओ को गोठनों का भ्रमण कर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उद्यान विभाग को जिले के सभी स्वीकृत गोठनों में वृक्षारोपण एवं विभिन्न प्रकार के फूल की व्यवस्था करने निर्देशित किया.। उन्होंने उपस्थित विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की गौठान में मल्टी एक्टिविटी विकसित किया जाना है जोकि सभी के सतत प्रयास से ही संभव होगा कार्य योजना बनाकर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]