अपराध

कबाड़ी दुकानदार सहित चार लोहा चोर पिकअप वैन के साथ गिरफ्तार

Balumath Latehar

कबाड़ी दुकानदार सहित चार लोहा चोर पिकअप वैन के साथ गिरफ्तार

hotal trinatram
Shiwaye

झारखंड ब्यूरो अजय सिन्हा के साथ मंडल प्रभारी बबलू खान की रिपोर्ट प्रदेश खबर लातेहार

जब्त लोहे की अनुमानित कीमत एक लाख रु से भी अधिक

nora
Shiwaye
hotal trinatram
durga123

 

बालूमाथ थाना पुलिस ने एक पिकअप वैन के साथ चार लोहा चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है! जीसके बारे में जानकारी देते हुए बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि एस डी पी ओ बालूमाथ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक बबलू कुमार के नेत्रित्व में एक टीम गठित कर बीते 6 जुलाई की रात को तसतवार स्थित सुरेश साव पेट्रोल पंप के सामने करीब 50 मीटर की दूरी पर एसएस सिरामिक एंड मिनरल्स फैक्ट्री के पास गाड़ी का लाइट जलता दिखाई दिया!पुलिस गश्ती दल फैक्ट्री के पास सतर्कता पूर्वक जवानों ने क्षेत्र को घेराबंदी कर आगे बढ़े तो देखा कि बंद पड़े कनशाइन फैक्ट्री से पिकअप वैन लगाकर फैक्ट्री में लगे लोहे उपकरण को कुछ लोगो द्वारा काटकर वैन में रख रहे थे! कि इसी दौरान पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया ! पुलिस ने पिकअप वैन सहित 4 लोहा चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई !गिरफ्तार व्यक्तियों में मो. सद्दाम हुसैन (28 वर्ष ) पिता मो.आजम ग्राम जीपुआ दूसरा मो सद्दाम उर्फ सिकंदर (23 वर्ष) पिता केयाम पंडरा थाना कुडू , तीसरा मिथिलेश लोहरा (26वर्ष) पिता मुंशी लोहरा हाथडी बालूमाथ और चौथा मो. आफताब (20वर्ष) पिता इम्तियाज सेरेगड़ा बालूमाथ को गिरफ्तार किया गया है! गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान अपने चोरी करने का गुनाह स्वीकार की !जप्त गाड़ी जेएच 19 बी 6275 में लोड 48 पीस लोहा !जिसका एक लोहे की वजन लगभग 35 केजी बताई जा रही है! जिसका बाजार में अनुमानित कीमत लाखों की लगाई जा रही है! वही बालूमाथ पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करते हुए! गिरफ्तार व्यक्तियों पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर धारा 379/411 भा.द.वी. कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत लातेहार भेज दिया गया है! बता दें कि गिरफ्तार व्यक्तियों में से एक मोहम्मद सद्दाम का कबाड़ी का दुकान है! पुलिस की यह बड़ी सफलता है! छापेमारी अभियान में पुलिस निरीक्षक बबलू कुमार ,थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ,एसआई अभिषेक कुमार स.अ.नी. सुनील कुमार, हवलदार राजेंद्र कुमार, महिपाल सिंह ,संजय कुमार, पंकज कुमार वर्मा ,ईमिल मनोज डांग सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे!

Pradesh Khabar

a9990d50-cb91-434f-b111-4cbde4befb21
rahul yatra3
rahul yatra2
rahul yatra1
rahul yatra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!