
दो सगी बहनों से 888300 रुपए की ठगी करने वाले तीसरा आरोपी पुलिस के चंगुल में चढ़ा
दो सगी बहनों से 888300 रुपए की ठगी करने वाले तीसरा आरोपी पुलिस के चंगुल में चढ़ा
नौकरी लगाने के नाम पर वरकला कर ठगी थी रकम
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर -दो सगी बहनों से 888300 रुपए की ठगी करने वाला तीसरा शातिर ठग को विश्रामपुर पुलिस ने उसके बलौदा स्थित गृह ग्राम से दबिश दे कर धर दबोचने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार बिश्रामपुर निवासी प्रार्थिया अलमा रेनू टोप्पो पिता स्व. जयनाथ टोप्पो उम्र 23 वर्ष जो माईनस कालोनी के क्या. नं. 266 मे रहती है 10 अगस्त 2022 को बिश्रामपुर पुलिस थान मे शिकायत की कि वह शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज बिलासपुर में सिविल के फायनल ईयर में पढ़ती है इसके साथ रायगढन्त्र निवासी निलेश बेहरा और भटगांव निवासी सूरज गुप्ता पढते है। इन्ही दोनों के साथ यशवंत सोनवानी नाम का लड़का घूमता फिरता था माह मई 2022 में निलेश और सूरज इसे बताए कि यशवंत कई लोगों का नौकरी लगवा चुका है और इनका लगवा रहा है तुम्हारा भी एसईसीएल में नौकरी लगवा देगा यह निलेश व सूरज को के बातों में भरोसा कर ली और निलेश व सूरज इसे यशवंत से मिलाए तब यशवंत भी इसे पूरा विश्वास दिलाया कि वह नौकरी लगवा देगा और यशवंत बोला कि 1000रूपये फार्म के लिए ट्रांसफर कर दो फार्म लेकर आउंगा तब यह दिनांक 23.05.2022 को मोबाईल नंबर 8370067683 पर 1000 रूपये ट्रांसफर कर दी इसके बाद यशवंत एक एसईसीएल का फार्म लेकर आया फार्म को वह खुद भरा था उस पर इसका हस्ताक्षर कराया तथा शपथ पत्र भी बनवाया था और उस पर इसका हस्ताक्षर करवाया और इसे आश्वासन दिया कि जल्द ही तुम्हारी नौकरी. लगवा दूंगा मेरे खाते में पैसा डलवा दो तब मैं 9 जून 2022 को 25000/- रूपये 12.06.2022 को 20000/, 15.06.2022 को 20000/-रूपये दिनांक 21.06.2022 को 99000/- रूपये भारतीय स्टेट बैंक विश्रामपुर के खाते 41027400312 से यशवंत के पिताजी संतोष कुमार सोनवानी के खाते 20449492572 पर तथा यशवंत के खाता 9399498745 पर फोन पे के माध्यम से ऑनलाईन ट्रांसफर की माह जून 2022 में निलेश, सूरज व यशवंत इसके घर विश्रामपुर आकर इसकी मां प्रफुल्लिया टोप्पो से भी नगद 50000/- रूपये लेकर गया इसके बाद दिनांक 27.05.2022 को 45000/-, दिनांक 25.05.2022 को 5000/- दिनांक 09.06.2022 को 25000/- दिनांक 10.07.2022 को 14000/- दिनांक 10.07.2022 को 34,000/- दिनांक 18.07.2022 को 20000/- तथा दिनांक 10.07.2022 को 50000/- यह यशवंत के खाता एवं मोबाईल में ट्रांसफर की यशवंत इससे नौकरी लगाने के नाम पर कुल 450000 /- रूपये लिया है, दिनांक 18. 06.2022 को यशवंत इसे एसईसीएल का एक कार्यालय आदेश की प्रति लाकर दिया जिसके उपर साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड लिखा हुआ था आदेश के तीसरे क्रमांक में अल्मा रेनू टोप्पो का नाम था तथा नियुक्ति स्थल कुष्मांडा लिखा हुआ था। यशवंत इसे इसका मेडिकल कराने के लिए बिलासपुर जिला अस्पताल ले गया था और वहां मेडिकल फार्म भरवाया था बोला कि सेटिंग से मेडिकल हो जाएगा। यशवंत इसे बोला था कि तुम्हारे थाना में तुम्हारा वेरीफिकेशन जाएगा जब यह अपने थाना में पता की तब मुझे पता चला कि कोई वेरीफिकेशन नही आया तब इसे शंका होने लगा फिर यह उससे बातचीत करने का प्रयास करती तो वह टालने लगा फिर कुछ दिन बाद मोबाईल बंद कर दिया रिपोर् पर पुलिस ने प्रार्थिया अल्मा रेनू टोप्पो की बड़ी बहन अन्नपूर्णा टोप्पो से भी पुलिस पुछताछ कि तो उसने बताई कि रायगढ़ निवासी निलेश बेहरा भटगांव निवासी सूरज गुप्ता व बलौदा जांजगीर चांपा निवासी यशवंत तीनों मिलकर एसईसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर इसकी छोटी बहन अल्मा रेनू टोप्पो से व मां प्रफुलिया से अलग अलग कई बार मोबाईल से, एकाउंट से व नगदी कुल 450000 /- रूपये छलपूर्वक ले लिए हैं उसी दौरान जब पैसा लेने विश्रामपुर आए थे तब इसे भी एसईसीएल में नौकरी लगाने का प्रलोभन दिए और इससे भी अलग अलग कई बार मोबाईल से एकाउंट से व नगदी 438300/- ले लिए हैं इस प्रकार दोनों बहनों से कुल 888300/- रूपये एसईसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किए हैं। यशवंत कुछ पैसे को अपने पिता संतोष कुमार सोनवानी के बैंक खाते में ट्रांसफर करवाया है। यशवंत अल्मा रेनू टोप्पो को नियुक्ति पत्र की मूल प्रति तथा अन्नपूर्णा टोप्पो को नियुक्ति पत्र छायाप्रति दिया था प्रकरण के आरोपी संतोष कुमार सोनवानी, सूरज गुप्ता तथा निलेश कुमार बेहरा की गिरफ्तारी पुलिस ने पूर्व में कर चुकी है तथा प्रकण का मुख्य यशवंत कुमार सोनवानी फरार था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम निकर आरोपी के सकुनत ग्राम पो थाना बलौदा जिला जांजगीर पापा रवाना किया गया था जिला सायबर सेल की मदद से आरोपी यशवंत कुमार की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम बनाकर आरोपी के सकुनत ग्राम पांच थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा रवाना किया गया वर्ष सा. था जिला सायबर सेल की मदद से आरोपी यशवंत कुमार सोनवानी का पतासाजी किया गया जो पूर्व में रवाना पुलिस टीम द्वारा सूचना दिया गया कि आरोपी यशवंत सोनवानी अपने सकुनत ग्राम पाँच में उपस्थित है तब हमराह स्टाफ व गवाह श्यामलाल बघेल पिता मनसुख राम उम्र 35 रायकेरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा तथा रामकुमार कुशवाहा पिता शिवराम कुशवाहा उम्र 33 वर्ष सा. रायकेरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा छ.ग. को तलब कर उन्हें साथ लेकर ग्राम पांच थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा पहुंचकर पूर्व में रवाना पुलिस टीम के साथ मिलकर आरोपी के सकुनत पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जो आरोपी यशवंत सोनवानी अपने सकुनत पर मिला जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया तब आरोपी ने अपने बयान एम6 अपने बताया कि वर्ष 2021 में इसे बिलासपुर में कुछ कागजात व में एसईसीएल का एक गोल सील व एक मोहर सील मिला था कागजात को यह फेंक दिया था और सील का अपने पास रखा था उसी समय इसके मन में सील का फर्जी उपयोग कर पैसा कमाने का ख्याल आया था तब यह अपने पिता संतोष कुमार सोनवानी व अपने मित्र निलेश बेहरा व सूरज गुप्ता के साथ मिलकर विश्रामपुर निवासी अल्मा रेनू टोप्पा व उसकी बड़ी बहन अन्नपूर्णा टोप्पो का एसईसीएल विश्रामपुर में नौकरी लगाने के नाम पर दोनों बहनो से कुल मिलकर 888300/- रूपये अपने पिता संतोष कुमार सोनवानी के बैंक एकाउंट पर नगद, ऑनलाईन व पेटीएम के माध्यम से लिया तथा उन्हें फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र तैयार कर उस पर ईकाई कार्मिक प्रबंधक अधिकारी जिला बिलासपुर छ.ग. का सील लगाकर स्वयं फर्जी नाम का हस्ताक्षर कर अल्मा रेनू टोप्पो को नियुक्ति पत्र की मूल प्रति तथा अन्नपूर्णा को नियुक्ति पत्र की छायाप्रति दिया था जब इसे पता चला कि अल्मा रेनू टोप्पो इसके विरूद्ध एफआईआर करा दी है तब यह उनसे संबंधित समस्त दस्तावेज जला दिया तथा नियुक्ति पत्र में उपयोग किए गए सील को अपने घर के पास नहर में यहा दिया था। नौकरी लगाने के नाम पर अल्मा रेनू व उसकी बहन अन्नपूर्णा से लिए गए पैसों से गोवा मुबई व दिल्ली में घूमकर कुछ पैसों को खर्च किया तथा उसी पैसों में से एक ग्लेजा कार क्रमांक सीजी 7 CL 7706 अपने दोस्त अविनाश सिंह निवासी कांकेर के नाम से फायनेंस कराया है, एक सैमसंग एस-22 अल्ट्रा मोबाईल अपने रिश्तेदार छत्रपाल कुर्रे के नाम तथा एक पोको एम-4 मोबाईल अपने स्वयं के नाम से खरीदा है। प्रकरण सदर में आरोपी के मेमोरण्डम पर उसके द्वारा पेश किए जाने पर एक सफेद रंग का ग्लैंजा कार क्रमांक सीजी 07 एसएल 7706, कीमती 13,00000/- रूपये सैमसंग एस-22 अल्ट्रा मोबाईल कीमती 96000/- तथा एक पोको एम-4 मोबाईल कीमती 20000/- कुल कीमती 14,16000/- रूपये गवाहों के समक्ष दिनांक 23. 03.2023 के 16:20 बजे जप्त कर कब्जे पुलिस लिया प्रकरण में आरोपी यशवंत सोनवानी से उसके मौलिक लिखावट पहचान हेतु उसके द्वारा पूर्व में लिखे गए कापी उसके द्वारा पेश किए जाने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया जप्ती पत्रक शामिल डायरी किया गया। प्रकरण में आरोपी यशवंत सोनवानी द्वारा प्रार्थिया अल्मा रेनू टोप्पो व उसकी बहन अन्नपूर्णा टोप्पो को फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र तैयार कर उसमें ईकाई कार्मिक प्रबंधक अधिकारी जिला बिलासपुर छ.ग. का सील मोहर लगाकर उस पर स्वयं हस्ताक्षर कर प्रदाय किया गया था तथा मेमोरण्डम कथन में आरोपी द्वारा उक्त उपयोग किए गए सील को अपने घर के पास स्थित नहर में फेंक देना बताया जो नहर के पास जाकर गवाहों के समक्ष सील मोहर के पता तलाश किए जाने संबंधी पंचनामा तैयार किया गया। करण सदर में आरोपी यशवंत सोनवानी को उसके माता पिता के साथ तथा उसके कब्जे से जप्तशुदा ग्लैजा कार मोबाईल साथ लेकर हमराह स्टाफ व गवाहों के थाना विश्रामुपर वापस आया तथा आरोपी यशवंत सोनवानी द्वारा फर्जी नियुक्ति पत्र में किए गए हस्ताक्षर से मिलान किए जाने हेतु नमूना हस्ताक्षर तथा उसके मौलिक हस्ताक्षर का नूमना गवाहों के समक्ष लिया जाकर नमूना हस्ताक्षर पंचनामा तैयार किया गया है। प्रकरण में आरोपी यशवंत सोनवानी द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपी यशवंत सोनवानी पिता संतोष कुमार सोनवानी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पोंच थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा छ.ग को गवाहों के समक्ष 24.मार्च 2023 के 11:30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के मां को दी। इस करवाई में थाना प्रभारी के डी बनर्जी ,सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण राठौर ,प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह व अविनाश सिंह ,आरक्षक ललन प्रताप सिंह ,अखिलेश पांडे, युवराज यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।