
दोनों बाइक की टक्कर से 47 वर्षीय नरोत्तम साहू का एक पैर टूटा एवं युवक की हालत गंभीर।
रिखीराम नागेश/मैनपुर/ विकासखंड मैनपुर के अंतर्गत ग्राम तेतलखूटी और झरगांव के बीच हुई दो बाइक की टक्कर CG-04-LZ-3079 बाइक सवार 47 वर्षीय नरोत्तम साहू का एक पैर टूटा एवं CG-23-H-2198 बाइक सवार युवक भी गंभीर हालत में पाया गया जिसे मौके पर 108 को फोन किया गया। समय पर एंबुलेंस की सुविधा नहीं होने पर प्राइवेट बाइक से लाद कर दोनों को निकटतम उप स्वास्थ्य केंद्र झरगांव में भर्ती किया गया। तत्पश्चात उप स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर अन्य अस्पताल के लिए लिया गया। निकटतम थाना देवभोग को सूचनार्थ किया गया है।








