
सरकण्डा पुलिस ने पकड़ा पेट्रोल पंप में मोबाइल चोरी करने वाला युवक, बरामद हुआ ₹12,000 का मोबाइल
सरकण्डा पुलिस ने पेट्रोल पंप में हुई मोबाइल चोरी की घटना को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से ₹12,000 कीमत का मोबाइल बरामद हुआ।
पेट्रोल पंप में मोबाइल चोरी करने वाला चोर पकड़ा गया, सरकण्डा पुलिस ने चोरी का 12,000 रुपये का मोबाइल किया बरामद
सरकण्डा, बिलासपुर (छ.ग.) — पेट्रोल पंप में हुई मोबाइल चोरी की घटना को सरकण्डा पुलिस ने महज दो दिनों में सुलझा लिया है। चोरी के आरोप में एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिससे चोरी गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है।
- 
चोरी के प्रकरण का त्वरित निराकरण, सरकण्डा पुलिस की सतर्कता से। 
- 
12,000 रुपये कीमत का मोबाइल आरोपी के पास से बरामद। 
- 
CCTV फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी। 
- 
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। 
प्रार्थी विजय साहू (42 वर्ष), निवासी सीपत चौक, सरकण्डा, ईश्वर पेट्रोल पंप में कार्यरत हैं। 16 अप्रैल 2025 की शाम वह ग्राहकों को पेट्रोल भरते समय अपना मोबाइल पेट्रोल मशीन के पास रखकर काम कर रहे थे। उसी समय एक मोटरसाइकिल में सवार दो युवक पेट्रोल डलवाने आए, जिनमें से पीछे बैठा युवक उतरकर मोबाइल चुराकर फरार हो गया।
घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सरकण्डा पुलिस ने तत्काल CCTV फुटेज खंगालकर संदिग्ध की तलाश शुरू की। 18 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि अतुल यादव, निवासी नूतन चौक, मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दबिश दी और आरोपी को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया और अपने साथी ओम कपाड़िया के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कही। आरोपी के कब्जे से चोरी गया मोबाइल फोन बरामद कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
- 
नाम: अतुल यादव 
- 
पिता का नाम: उमेश यादव 
- 
उम्र: 19 वर्ष 
- 
निवासी: नूतन चौक, सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.) 
- 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक: रजनेश सिंह (भा.पु.से.) 
- 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर): राजेन्द्र जायसवाल 
- 
सीएसपी सरकण्डा: सिद्धार्थ बघेल 
- 
थाना प्रभारी: निरीक्षक निलेश पाण्डेय 
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









