
बेमेतरा /कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने जिले में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए आम नागरिकों को कोविड एप्रोप्रिएट विहेवियर के पालन करने की अपील की है। प्रायः देखा जा रहा है कि जिले में संचालित दुकानो, बाजारों में दुकान संचालक एवं आम जनता के द्वारा मास्क, सोशल, फिजिकल डिस्टेंसिंग आदि कोरोना से बचाव के उपायों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण के पुनः फैलने का अंदेशा है।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले में संचालित दुकानों, बाजारों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों, सार्वजनिक स्थलों पर सर्व अनुविभागीय दण्डाधिकारी, सर्व तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका परिषद एवं नगर पंचायत को कोविड एप्रोप्रिएट विहेवियर का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]