
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर में “स्वच्छोत्सव” का शुभारंभ, ई-वेस्ट कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी
इंदौर एम.वाय. हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वच्छता श्रमदान कर "स्वच्छोत्सव" की शुरुआत की। ई-वेस्ट कलेक्शन वाहनों को रवाना कर नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वच्छता के लिए श्रमदान कर “स्वच्छोत्सव” का किया शुभारंभ
ई-वेस्ट कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, नागरिकों को दिलाई स्वच्छता शपथ
भोपाल | बुधवार, 17 सितम्बर 2025 | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को इंदौर के एम. वाय. हॉस्पिटल परिसर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। उन्होंने नगर निगम इंदौर के ई-वेस्ट कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को पूरे प्रदेश में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के रूप में मनाया जा रहा है।
डॉ. यादव ने अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एम. वाय. हॉस्पिटल में विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार हर संभव मदद देगी। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और सप्ताह में 2 घंटे व साल में 100 घंटे स्वच्छता श्रमदान का संकल्प दिलाया।
ई-वेस्ट कलेक्शन अभियान की शुरुआत
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि ई-वेस्ट आज के समय का सबसे गंभीर प्रदूषण कारक अपशिष्ट है। नगर निगम ने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ई-वेस्ट संग्रहण अभियान शुरू किया है। पहले चरण में निगम मुख्यालय और नेहरू पार्क स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में ई-वेस्ट ड्रॉप बॉक्स स्थापित किए गए हैं, जहाँ अधिकारी-कर्मचारी अपने अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, चार्जर, पंखे, टीवी, बैटरी आदि जमा कर सकते हैं।
अभियान के आगामी चरणों में नागरिकों को भी जोड़ा जाएगा। शहर के विभिन्न स्थानों पर ड्रॉप बॉक्स रखे जाएंगे और घर-घर से ई-वेस्ट कलेक्शन की व्यवस्था होगी।
कार्यक्रम में मौजूद रहे जनप्रतिनिधि
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, सांसद शंकर लालवानी, विधायक मधु वर्मा और विधायक गोलू शुक्ला सहित कई जनप्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद थे।