
रायपुर में नर्स प्रियंका दास की हत्या: कमरे में मिली लाश, लव ट्रायंगल की आशंका से फैली सनसनी
रायपुर के टिकरापारा में एमएमआई अस्पताल की नर्स प्रियंका दास की हत्या से सनसनी। कमरे में खून से सनी लाश मिली, शरीर पर चाकू के तीन वार। पुलिस ने लव ट्रायंगल की जांच शुरू की।
रायपुर में नर्स प्रियंका दास की हत्या: कमरे में मिली लाश, लव ट्रायंगल की आशंका से फैली सनसनी
रायपुर के टिकरापारा में एमएमआई अस्पताल की नर्स प्रियंका दास की हत्या से सनसनी। कमरे में खून से सनी लाश मिली, शरीर पर चाकू के तीन वार। पुलिस ने लव ट्रायंगल की जांच शुरू की।
रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एमएमआई अस्पताल में कार्यरत नर्स प्रियंका दास (23) की उसके किराए के कमरे में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ उसकी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
सुबह रूम मेट ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के अनुसार, आज सुबह जब प्रियंका की रूम मेट उनसे मिलने उनके कमरे पहुंची, तो दरवाज़ा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज़ देने के बाद दरवाज़ा तोड़ा गया, जहां प्रियंका मृत अवस्था में खून से सनी मिलीं।
सूचना पर टिकरापारा पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
शरीर पर तीन जगह चाकू के वार
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतका के शरीर पर चाकू के तीन गहरे घाव पाए गए हैं। इससे साफ है कि वारदात बेहद निर्ममता से की गई। हत्या देर रात में होने की आशंका जताई जा रही है। कमरे में कई सामान अस्त-व्यस्त मिले हैं, जिससे संघर्ष के संकेत भी मिले हैं।
एक माह पहले पचपेड़ी नाका में रहने लगी थी प्रियंका
प्रियंका दास मूल रूप से चिरमिरी जिले की रहने वाली थीं। वह पिछले एक महीने से रायपुर के पचपेड़ी नाका इलाके में किराए के कमरे में रह रही थीं। एमएमआई अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर कार्यरत थीं।
लव ट्रायंगल की आशंका
प्राथमिक जांच में पुलिस को लव ट्रायंगल का एंगल सामने आने की जानकारी मिली है। सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका के दो युवकों से करीबी संबंध थे, जिनमें से एक के साथ विवाद की जानकारी भी सामने आई है।
हालांकि पुलिस ने फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से इनकार किया है और कहा है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू की
टिकरापारा थाना प्रभारी ने बताया कि फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। कुछ करीबी परिचितों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिवार में मातम
घटना की खबर मिलते ही चिरमिरी स्थित प्रियंका के घर में मातम का माहौल है। परिजन रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस मामले की हर दिशा से जांच कर रही है।