छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा

छत्तीसगढ़ सरगुजा न्यूज बुलेटिन: दिनभर की महत्वपूर्ण खबरें संक्षेप में

सरगुजा जिले की आज की बड़ी खबरें—अवैध धान भंडारण पर कार्रवाई, विधानसभा सत्र हेतु अवकाश प्रतिबंध, अमीन भर्ती परीक्षा की तैयारियां, रजत जयंती वैद्य सम्मेलन, साक्षरता महापरीक्षा, विभागीय समीक्षा बैठकें और दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम की प्रमुख बातें पढ़ें।

सरगुजा जिला की बड़ी खबरें – एक नज़र में

सरगुजा जिला की बड़ी खबरें: अवैध धान जब्ती, अमीन परीक्षा, वैद्य सम्मेलन, समीक्षा बैठकें और दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

04 दिसंबर 2025 | अम्बिकापुर


अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दिव्यांग बच्चों को समान अवसर, अधिकार और सुरक्षा की दी गई जानकारी

अम्बिकापुर, 04 दिसम्बर 2025।
जिला कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी जे.आर. प्रधान (महिला एवं बाल विकास विभाग) के मार्गदर्शन में महिला सशक्तीकरण केंद्र (हब) तथा समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होली क्रॉस आशा निकुंज विशेष विद्यालय, अंबिकापुर में किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के दिव्यांग बालकों और बालिकाओं को समाज में समान अवसर, अधिकार और सुरक्षित भागीदारी सुनिश्चित करने संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही 16 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान की श्रृंखला में लिंग आधारित हिंसा, डिजिटल हिंसा से बचाव, सुरक्षा उपाय और उपलब्ध कानूनी प्रावधानों के बारे में भी विस्तार से जागरूक किया गया।

बच्चों को कानूनी प्रावधानों व सुरक्षा तंत्र की दी गई जानकारी

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को निम्न महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई—

  • बाल अधिकार और लैंगिक समानता
  • साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल हिंसा से बचाव
  • आपातकालीन नंबर: 181, 1098, 1930
  • बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006
  • पॉक्सो एक्ट
  • सुकन्या समृद्धि योजना
  • समाज कल्याण एवं महिला-बाल विकास विभाग की अन्य योजनाएँ

बच्चों को आत्मविश्वास बढ़ाने, मानसिक रूप से सक्षम बनाने और सामाजिक परिस्थिति को समझने हेतु प्रेरणात्मक चर्चा भी की गई।

बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ के संकल्प पर चर्चा

कार्यक्रम में बाल विवाह की हानियों, सामाजिक भेदभाव के प्रभाव तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की गई। बच्चों को बाल विवाह रोकथाम और जागरूकता फैलाने की दिशा में अपनी भूमिका समझाई गई।

अधिकारियों व शिक्षकों की उपस्थिति

कार्यक्रम में मिशन शक्ति (हब) से जिला समन्वयक नूतन सिन्हा, वित्तीय विशेषज्ञ नेहा सिंह, आईसीपीएस से सुमंती खाखा, समाज कल्याण विभाग से विमलेश उइके, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती श्वेता तिर्की, विशेष शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ रजत जयंती 2025: सरगुजा में संभागीय वैद्य सम्मेलन आयोजित

पारंपरिक चिकित्सा, औषधीय पौधों के संरक्षण पर हुआ महत्वपूर्ण विमर्श**

अम्बिकापुर, 04 दिसम्बर 2025।
छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित विभागीय कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत सरगुजा वनमंडल, अम्बिकापुर द्वारा काष्ठागार नीलाम हाल में संभागीय स्तरीय वैद्य सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लुंड्रा के विधायक प्रबोध मिंज और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीरूपा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।

वनमंडलाधिकारी सरगुजा अभिषेक जोगावत ने सम्मेलन के उद्देश्य, गतिविधियों तथा पारंपरिक चिकित्सा ज्ञान के संरक्षण के महत्व पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। सम्मेलन में सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों से आए 110 पारंपरिक वैद्यों व विशेषज्ञों ने सहभागिता की।

हर्बल प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न कच्चे औषधीय पदार्थों और वन उत्पादों की विस्तृत प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें विशेष रूप से शामिल थे—

  • अर्जुन छाल
  • गिलोय
  • दहिमन छाल
  • चिरायता
  • हड़जोड़
  • संजीवनी
  • हर्रा चूर्ण
  • त्रिफला चूर्ण
  • शहद

इसके साथ ही औषधि पादप बोर्ड की योजनाओं, औषधीय पौधों के संरक्षण, संवर्धन और उनके सतत उपयोग पर विशेषज्ञों ने विस्तार से मार्गदर्शन दिया।

विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष ने की सराहना

लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने हर्बल प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के बढ़ते महत्व और इसके प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीरूपा सिंह ने कहा कि पारंपरिक उपचार पद्धति हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और नई पीढ़ी को इससे परिचित कराना बेहद आवश्यक है।

सम्मेलन के दौरान उपस्थित वैद्यों ने पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों, उपचार विधियों और अपने अनुभवों का आपसी आदान-प्रदान किया, जिससे ज्ञान-साझाकरण की समृद्ध प्रक्रिया विकसित हुई।


अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

कलेक्टर विलास भोसकर ने दिव्यांग बच्चों का बढ़ाया उत्साह**

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

अम्बिकापुर, 04 दिसम्बर 2025।
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज समग्र शिक्षा (प्रारंभिक एवं माध्यमिक), अम्बिकापुर द्वारा मल्टीपरपज स्कूल परिसर में जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। सरगुजा जिले के विभिन्न विकासखण्डों से आए दिव्यांगजन बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज कराई और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर किया। कलेक्टर ने सभी ब्लॉकों से आए बच्चों को साल ओढ़ाकर अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने दृष्टिबाधित बालक–बालिकाओं की 25 मीटर दौड़ का शुभारंभ कर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाया।

खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिव्यांग बच्चों की शानदार प्रस्तुतियाँ

इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं—

  • दौड़
  • व्हीलचेयर रेस
  • क्रिकेट
  • खो-खो
  • कबड्डी
    —में दिव्यांग बच्चों ने अपने कौशल, संकल्प और जज़्बे का अद्भुत प्रदर्शन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गीत और अन्य प्रदर्शन दर्शकों का मन मोह लेने वाले रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना और समावेशी समाज की भावना को सशक्त बनाना था।

अधिकारियों ने बढ़ाया हौसला

कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक सर्वजीत कुमार पाठक, सहायक कार्यक्रम समन्वयक संजय सिंह, समावेशी शिक्षा प्रभारी दिनेश शर्मा,  नरेंद्र पांडे सहित अधिकारी–कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके मनोबल को नई ऊर्जा दी।

समग्र शिक्षा विभाग के व्यायाम शिक्षक ए. डी. दिवान, राजेश प्रताप सिंह, शौभिक दासगुप्ता, रविशंकर भगत, पवनीत गील और आकाश गुप्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।


अवैध धान भंडारण पर बड़ी कार्रवाई

उदयपुर विकासखंड के मडगांव में जिला प्रशासन ने अवैध धान भंडारण पर कार्रवाई करते हुए किराना दुकान से 200 बोरी (80 क्विंटल) धान जब्त किया।
दुकानदार द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर मंडी अधिनियम के तहत पंचनामा तैयार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि पूरे जिले में अवैध भंडारण और परिवहन पर निगरानी जारी है।


विधानसभा सत्र को लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध

14 से 17 दिसंबर 2025 तक आयोजित छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के मद्देनज़र सरगुजा जिला प्रशासन ने सभी प्रकार के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया है।
सत्र के दौरान अधिकारी-कर्मचारी मुख्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे
अत्यावश्यक स्थिति में ही कलेक्टर की अनुमति से अवकाश स्वीकृत होगा।


अमीन भर्ती परीक्षा—56 केंद्र, 18,779 अभ्यर्थी

07 दिसंबर को होने वाली परीक्षा की तैयारियों को लेकर उड़नदस्ता दल व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
कलेक्टर विलास भोसकर ने सतर्कता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

  • परीक्षा समय: 12:00 से 2:15 बजे
  • ड्रेस कोड, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आभूषण आदि पर कड़ी रोक
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा से 2 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम – राज्यव्यापी महापरीक्षा 07 दिसंबर को

सरगुजा जिले में 24,414 शिक्षार्थियों के लक्ष्य के साथ 466 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगी।
कलेक्टर द्वारा जिला-स्तरीय मॉनिटरिंग दल का गठन किया गया है।
प्रश्नपत्र 3 भाग—पढ़ना, लिखना, गणित—प्रत्येक 50 अंक का।


विभागीय समीक्षा बैठक अब हर सोमवार

कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देश पर हर सोमवार सुबह 10 बजे विभागीय समीक्षा बैठक होगी।
दिसंबर 2025 से मार्च 2026 तक विभागवार बैठक का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है।


धान खरीदी व्यवस्था से संतुष्ट किसान

ग्राम खोटिया के किसान देवाल सिंह पावले ने धान उपार्जन केंद्र में सुव्यवस्थित खरीदी प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
सरकार द्वारा 21 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी और ₹3100 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य को किसान हितकारी बताया।


अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर विशेष कार्यक्रम

होली कॉस श्रवण बाधित विद्यालय में समाज कल्याण विभाग द्वारा विशेष आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि: महापौर मंजूषा भगत

  • दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • 3 व्हीलचेयर, 1 ट्रायसाइकिल, 2 श्रवण यंत्र और बैशाखी का वितरण
    दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया गया।

 

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!