
कोरबा में उद्योग मंत्री आज करेंगे ऑक्सी रिच जोन का लोकार्पण, 80 ई-रिक्शा स्वच्छता दीदियों को वितरित
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन 11 दिसंबर को कोरबा में 1.60 करोड़ की लागत से बने ऑक्सी रिच जोन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए 80 ई-रिक्शा स्वच्छता दीदियों को सौंपेंगे। 19 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन भी।
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन आज करेंगे ऑक्सी जोन का लोकार्पण, 80 ई-रिक्शा का वितरण भी
रायपुर/कोरबा, 11 दिसंबर। प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग, श्रम, आबकारी तथा सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखन लाल देवांगन आज गुरुवार, 11 दिसंबर को कोरबा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे पौड़ीबहार उद्यान में निर्मित ऑक्सी रिच जोन का शुभारंभ करेंगे। साथ ही नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए खरीदे गए 80 ई-रिक्शा को स्वच्छता दीदियों को सौंपेंगे।
3 बजे ई-रिक्शा वितरण, 4 बजे ऑक्सी जोन लोकार्पण
नगर निगम कोरबा के भंडार गृह में दोपहर 3 बजे ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके बाद शाम 4 बजे पौड़ीबहार उद्यान में ऑक्सी रिच जोन का लोकार्पण और अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा।
80 नए ई-रिक्शा निगम के सफाई बेड़े में शामिल
नगर पालिक निगम कोरबा ने डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण को और बेहतर बनाने के लिए 80 नए ई-रिक्शा को सफाई बेड़े में शामिल किया है। इन ई-रिक्शाओं का वितरण आज उद्योग मंत्री देवांगन करेंगे, जिन्हें स्वच्छता दीदियों द्वारा शहर की कचरा प्रबंधन व्यवस्था में उपयोग किया जाएगा।
1 करोड़ 60 लाख की लागत से तैयार ऑक्सी रिच जोन
नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) के अंतर्गत पौड़ीबहार उद्यान में ₹1 करोड़ 60 लाख की लागत से ऑक्सी रिच जोन विकसित किया गया है। इस क्षेत्र में अधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधों का रोपण कर पर्यावरण और वायु गुणवत्ता सुधारने का प्रयास किया गया है।
19 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन भी
उद्योग मंत्री देवांगन कार्यक्रम में ₹19 लाख की लागत से वार्ड में कराए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन भी करेंगे।
महापौर करेंगी अध्यक्षता, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में
- महापौर संजू देवी राजपूत अध्यक्षता करेंगी,
- सभापति नूतन सिंह ठाकुर,
- मेयर इन काउंसिल सदस्य,
- पार्षदगण
एवं अन्य जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।








