
इंडिया इंडिया ने मीडिया लिटरेसी नेटवर्क द्वारा सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं से सावधान रहने की जानकारी दी
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -इंडिया में इंडिया मीडिया लिटरेसी नेटवर्क द्वारा ग्राम गजाधरपुर में महिला स्वयं सहायता समूह के मध्य सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं से बचने का तरीका एवं जानकारी दी गई।
आज समाज में सोशल मीडिया के माध्यम से गलत सूचनाओं की बाढ़ आ गई है हमारे पास विभिन्न स्रोतों से असंख्य सूचना है आ रही है इन सूचनाओं में कौन सी सूचना सही है कौन सी गलत यह पता लगाना अत्यंत ही कठिन है
महिला समूह को इस कार्यशाला का आयोजन कर गलत सूचना और सही सूचना को समझने की ट्रेनिंग दी गई साथ ही उन्हें ऐसे उपाय बताए गए जिसके माध्यम से अपने स्मार्टफोन में आप किसी भी तस्वीर किसी भी समाचार को चेक कर सकते हैं कि वह सही है या गलत कोई भी समाचार आपके पास आता है तो उसे सीधे फॉरवर्ड ना करें पहले जांचे परखे समझे की भेजने वाले ने किस उद्देश्य से यह सूचना भेजी है कहीं हम गलती से उनके शिकार तो नहीं हो रहे हैं इन गलत सूचनाओं के कारण समाज में अनावश्यक तनाव बन रहा है थोड़ी सी सावधानी से सामाजिक तनाव और विद्वेष को रोका जा सकता है उक्त कार्यक्रम में 8 महिला समूह की महिलाओं ने भाग लिया इस कार्यक्रम में सीता जायसवाल किरण कुशवाहा सुमित्रा सिंह , पीरामल फाउंडेशन के राज नारायण द्विवेदी एवं ग्राम से से बीडीसी बसंती सिंह मरकाम के साथ पूर्व बीडीसी सुरजन सिंह एवं इंडिया मीडिया लिटरेसी नेटवर्क के ट्रेनर वीर सिंह वीरेश सिंह उपस्थित रहे
इस अवसर पर ग्राम की महिलाओं ने सुगा गीत का भी प्रदर्शन किया