
ब्रेकिंग न्यूज़
बालुमाथ प्रखंड क्षेत्रों मे इन दिनों हाथियों के आंतक से जनता परेशान है
Latehar balumath
गजराज के आंतक से जनता परेशान वन विभाग मौन
बालुमाथ प्रखंड क्षेत्रों मे इन दिनों हाथियों के आंतक से जनता परेशान हैरात्रि मे प्रखंड क्षेत्र के धाधू पंचायत के खरटिया गांव के अघनु उरांव गरीब आदिवासी का घर भी हाथियों ने धवस्त कर दिया और घर मे रखा अनाज खा गए बेचारा गरीब फिलहाल डर से घर छोड़ अनत्रत्र रहने पर मजबूर है और हाथियों के आंतक से इन दिनों कितने सैकडों लोगों का घर धवस्त हो गया है द्रजनो की जान जा चुका है मगर वन विभाग द्वारा हाथियों को नहीं खदेड़ा जा सका है किसानों का जानमाल कि काफी क्षति हो चुका है विभाग के लोगों जल्दी से हाथियों को भगाने का समुचित करना चाहिए जिससे जनता का जानमाल के क्षति को रोका जाय।
मंडल ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट प्रदेश खबर बालूमाथ