
कलेक्टर ने ली खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक
ओड़गी में शीघ्र जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने दिए निर्देश
गोपाल सिंह विद्रोही/ प्रदेश खबर /प्रमुख छत्तीसगढ़/सूरजपुर आज27 जुलाई 2021 को कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह द्वारा आज खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, राज्य सहकारी विपणन संघ, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, नागरिक आपूर्ति निगम, नाप-तौल विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं पोषण विभाग के अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की गई।
जिसमें खाद्य विभाग तथा विपणन संघ को संग्रहण केंद्र से शीघ्र धान उठाव कराने के निर्देश दिए। साथ ही खाद्य अधिकारी को राशन दुकानों में समय पर राशन भंडारण, पहुंच विहीन क्षेत्रो में शीघ्र राशन भंडारण, पेट्रोल पंप एवं राशन दुकानों के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए। खाद्य अधिकारी तथा डीएमओ को संग्रहण केंद्र से धान के शीघ्र उठाव कराने तथा बारदाना संकलन में तेजी लाने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कोरोना की आशंका को देखते हुए पेट्रोल पम्प, होटल्स, सहकारी बैंक तथा समितियों में कोरोना प्रोटोकाल के सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए । उप पंजीयक सहकारिता विभाग, जिला विपणन अधिकारी, नोडल अधिकारी सहकारी बैंक को समितियों में खाद की आपूर्ति समय पर सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिला सहकारी बैंक की शाखा ओड़गी में शीघ्र खोलने के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के सम्बंध में नोडल अधिकारी तथा उप पंजीयक को निर्देश दिए ।