
ग्राम शिवनंदनपुर को नशा मुक्त ग्राम बनाने का बीड़ा उठाया थाना प्रभारी मांगा जनता का सहयोग
ग्राम शिवनंदनपुर को नशा मुक्त ग्राम बनाने का बीड़ा उठाया थाना प्रभारी मांगा जनता का सहयोग
पुलिस जन चौपाल मेंग्राम वासियों ने कहा पहले हटाए शासकीय शराब दुकान
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर-बिश्रामपुर पुलिस ने ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर को पुलिस जन चौपाल में विशेष रुप से नशा मुक्त ग्राम बनाने का निर्णय लिया । ग्राम वासियों नेइस कदम के लिए पुलिस को धन्यवाद देते हुए हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया।
पुलिस अधीक्षक राम कृष्णा साहू के निर्देश पर विश्रामपुर पुलिस ने नगर से सटे ग्राम शिवनंदनपुर को नशा मुक्त ग्राम बनाने का निर्णय लिया ।आज पुलिस जन चौपाल में इस आशय का जानकारी देते हुए थाना प्रभारी के ड़ी बनर्जी ने कहां की ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर की महिलाएं पुलिस को लगातार शिकायत कर रही थी कि उनके परिवार में नशा के कारण आए दिन मारपीट झगड़ा झंझट होते रहता है अतः इस और पुलिस सख्त कार्रवाई करें । महिलाओं की लगातार फरियाद पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने यह निर्णय लिया कि ग्राम पंचायत शिवनंदन पुर को पूर्णत: नशा मुक्त ग्राम बनाया जाए. पुलिस अधीक्षक की इस आदेश पर आज ग्राम में पुलिस जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम की महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. महिलाओं ने इस जन चौपाल में स्पष्ट कहा कि शिवनंदनपुर ग्राम नशेडचियो का अड्डा बन गया है जिसे दूर करने की पहल की जाए नशे में धुत युवक शासकीय भवनों के दरवाजे तोड़ रहे हैं जिसमें बैठकर वह नशा पान कर रहे हैं। तलाब पारा जुआरियों , नशेडचियो,अपराधियों , अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले युवकों का अड्डा बन गया है जहां महिलाएं बच्चियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं। वहां पर पुलिस पेट्रोलिंग तेज की जाए और नशे में पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ग्राम वासियों ने पुलिस से फरियाद की की नशा मुक्त ग्राम केवल कहने से नहीं होगा ग्राम में शासकीय शराब दुकान को हटाया जाए ।शराब भट्टी खुलने से दिन-रात शराबियों का आवाजाही लगा रहता है ,जिससे ग्राम में अशांति का वातावरण बना हुआ है। ग्राम पंचायत के पंच रामलाल सोनी ने कहा कि अब नशा का अलग-अलग रूप बन गया है इंजेक्शन का बोलबाला ज्यादा है। जिसके शिकार युवा पीढ़ी जबरदस्त हो रही है इस और पुलिस को पहल करना चाहिए। थाना प्रभारी के डी बनर्जी ने नशा के खिलाफ मुहिम मे सहयोग तो ग्राम वासियों ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
जन चौपाल में बिश्रामपुर थाना प्रभारी केडी बनर्जी ने आम जनों से कहा कि आप सब के बिना पुलिस कड़ी कार्रवाई करने में असमर्थ रहेगी अतः आप सब हमें सूचना दें हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। इस ग्राम को पूर्णत: नशा मुक्त बनाना है जिसमें आपका सहयोग अपेक्षित है ।ग्राम वासियों ने कहा कि हम पुलिस से कंधे से कंधा मिलाकर नशे के खिलाफ मुहिम चलाएंगे ।पुलिस अच्छा काम करेगी तो हम उसका भरपूर सहयोग करेंगे। थाना प्रभारी ने नशा से संबंधित होने वाले अपराधों, ऑनलाइन ठगी, साइबर क्राइम, फेसबुक ,व्हाट्सएप पर वीडियो अपलोड करने जैसे अपराधों पर भी विस्तृत जानकारी दी। थाना प्रभारी ने आकाशमिक एंबुलेंस 108, साइबर हेल्पलाइन 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 ,महिला हेल्पलाइन 181 नंबर लोगों को शेयर किया ताकि वे विषम परिस्थितियों में सहयोग पुलिस का ले सकें। आज के इस आयोजन में सरपंच विमला देवी, रामनारायण सिंह, रामलाल सोनी धर्मेंद्र गुप्ता ,मृत्युंजय गुप्ता ,मोहम्मद रजा अंसारी हसन रजा अंसारी, फारुख अहमद ,गगनदीप सिंह बग्गा, प्रवीण सिंह मुकेश सोनी आदि जनप्रतिनिधि शामिल थे