
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
7 अगस्त तक होगा विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन
7 अगस्त तक होगा विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// स्तनपान को बढ़ावा देने तथा शिशुओं और बच्चों में कुपोषण दर में कमी लाने हेतु 1से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। जिले में यह अभियान महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वित भागीदारी से आयोजित किया जा रहा है। इस सप्ताह में लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किया जाएगा।
महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह के आयोजन अंतर्गत थीम प्रोटेक्ट ब्रेस्टफीडिंग ए शेयर्ड रिसपोंसिबिलिटी है। विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से कार्यशाला, प्रदर्शनी फिल्म एवं परिचर्चा आयोजित की जाएगी। जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों में गृह भेंट कर स्तनपान के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।











