
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
मोंटफोर्ट स्कूल को एक सप्ताह में शुल्क वापास करने के निर्देश
मोंटफोर्ट स्कूल को एक सप्ताह में शुल्क वापास करने के निर्देश
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कोविड महामारी के दौर में विभिन्न मदों में तथा बढ़ी दर से छात्र-छात्राओं से फीस वूसल किए जाने पर मोन्टफोर्ट स्कूल को सात दिन में वापस करने के निर्देश दिए गए है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि मोन्टफोर्ट स्कूल द्वारा कोराना काल में छात्र-छात्राओं से अधिक राशि वसूल किए जाने की शिकायत पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा जाचं कराया गया।
जिसमें शिकायत की सत्यता की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय कि अवहेलना की स्थिति पुनः पाई जाती है तो संस्था की बोर्ड से संबद्धता समाप्त करने की अनुशंसा की जाएगी।