
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा बरसात को देखते हुए बाजार में चलाया जा रहा खाद्य सुरक्षा जागरूकता अभियान
गोपाल सिंह की द्रोही प्रदेश खबर/ प्रमुख छत्तीसगढ़/सूरजपुर/आज2 अगस्त 2021/ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर आज खादय सुरक्षा विभाग द्वारा जयनगर बाजार में खादय सामग्रियों का निरीक्षण किया गया और ग्रामीण जनों के बीच खादय सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्रवाई भी की गई कार्रवाई में फुल्की चाट, दोसा वालों के द्वारा मिलाए जाने वाले रंग व आलू की गुणवत्ताविहीन के साथ बाजार में सड़े गले केले बेचने वाले सामग्रियों को नष्ट कराया गया।
ग्रामीणों को सेव मिक्चर विक्रय किए जा रहे उसका भी नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितेश मिश्रा ने बताया कलेक्टर के आदेशानुसार बरसात को देखते हुए स्कूल के अगल-बगल बिकने वाली गुमटी ठेला व सभी होटल वालो का निरीक्षण किया व सैंपल भी लिया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा












