
कांवरियों के आमंत्रित करने से पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष ग्रामीण ने बाजे गाजे के साथ क्या भव्य स्वागत।
रिखी राम नागेश ब्यूरो चीफ/गरियाबंद श्रावण मास पावन पर्व में श्रावण सोमवार के द्वितीय सोमवर को जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कांवरियों के आमंत्रित करने पर पहुंचीं ग्राम बजाडी
जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के पहुंचने से बोल बम समिति के साथ पूरे ग्राम वासियों ने बाजे – गाजे से स्वागत कर गांव में स्मृति ठाकुर की जय का नारा लगाते हुए पूरे बस्ती में महिलाओं ने जमकर स्वागत किया।
स्वागत पश्चात लक्ष्मी चौक में कांवरियों के पूजा स्थल पहुंची स्मृति ठाकुर और भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें स्मृति ठाकुर ने ग्रामीणों को श्रावण सोमवार पावन पर्व पर बधाई दी और कहा गांव के हरेक समस्या को मुझे अवगत कराते रहना हर समस्या का हल करती रहूंगी।
बोल बम समिति ने श्रावण मास पावन पर्व में एक माह तक घर से अलग पूजा अर्चना करने के लिए प्रतिष्ठान रखते हैं जिसके लिए बोल बम समिति ने एक भवन की मांग रखे जिसे स्मृति ठाकुर ने बहुत जल्द मांग को पूरा करने को वचन दी l
वहीं साहू समाज ने भी साहू समाज के भवन की भी मांग रखी उसे भी जिला पंचायत अध्यक्ष ने जल्द ही भुमि पुजन करने की घोषणा की