
सड़क दुर्घटना में 3 दिनों के अंदर 5 लोगों की मौत चार लोग जख्मी
*एसपी ने एनएच, पीडब्ल्यूडी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क मार्ग का किया निरीक्षण*
प्रदेश खबर विश्रामपुर -सड़क दुर्घटना से लगातार हो रही मौत से दुखित एसपी ने सड़क दुर्घटना टर्निंग प्वाइंट का किया निरीक्षण। आवश्यक कदम उठाए जाने के लिए दिया दिशा निर्देश
इस संबंध में जानकारी के अनुसार इन दिनों राष्ट्रीय राज्य मार्ग 43 पर सूरजपुर से सिलफिली के बीच लगातार सड़क दुर्घटना में मौत का सिलसिला जारी है जिससे दुखित सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने एसएसपी हरीश राठौर द्वय थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान विश्रामपुर थाना प्रभारी सुभाष कुजुर सहित राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पीडब्ल्यूडी विभाग की अधिकारियों के साथ कल कर्मा चौक पर घटित दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत स्थल सहितसड़क मार्ग पर पचिरा, कुरुवा ,अंबेडकर चौक, रेलवे क्रॉसिंग, केनापारा ,सिलफिली में घटित सड़क हादसा स्थल का निरीक्षण किया। इन दुर्घटना टर्निंग पॉइंट देख चिन्ह अंकित कर एसपी राजेश कुकरेजा ने एनएच एवं पीडब्ल्यूडी विभाग की अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना के बचाव के लिए जो भी सुरक्षात्मक उपाय हो सके आप सभी जल्द से जल्द उपाय उठाएं। उल्लेखनीय है कि गत 10 मार्च को सिलफिली चौक पर घटित हादसे में लोड ट्रक जो अंबिकापुर की ओर जा रही थी सामने दिशा से आ रहेअंबिकापुर के अरविंद खेस जो पेंशन विभाग में लिपिक के पद पर पदस्थ थे वे अपनी पत्नी श्रीमती प्रतिमा लकड़ा जो बटालियन में एस आई एन में लिपिक के पद पर पदस्थ थी उन्हें लेने आ रहे थे ।इनकी कार ट्रक से जा टकराई जिसमें अरविंद खेस एवं चालक शिव की मौत हो गई थी। इसी प्रकार 11 मार्च की दोपहर सूरजपुर जिला के रामानुजनगर के पास्ता निवासी आशीष प्रजापति जो अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में पदस्थ थे वे अपनी पत्नी लीलावती, पुत्र आदर्श, पुत्री आशी के साथ श्रीनगर जा रहे थे जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर कर्मा चौक पर विपरीत दिशा से आ रहे मिनी ट्रक ने रौंद दिया जिसमें आशीष प्रजापति ,पत्नी लीलावती , पुत्र आदर्श की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। नन्हीं आशी को जख्मी हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। कल ही दोपहर में दो व्यक्ति अलग-अलग डिवाइडर से टकराकर पूरी तरह से जख्मी हो गए ।इसी तरह अंबेडकर स्कूल चौक पर भी दो युवकों की मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बुरी तरह से जख्मी हो गए 3 दिन के अंदर ही 5 लोगों की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई है जबकि 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। सड़क दुर्घटना मी में मौत से दुखित सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा ने इस पूरे मार्ग का निरीक्षण कर एनएच एवं पीडब्ल्यूडी के साथ पुलिस विभाग के कर्मचारियों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]